Gorakhpur News: चलो वोट करें, सेल्फी प्वाइंट और हस्ताक्षर अभियान का हुआ शुभारंभ
Gorakhpur News: महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय ने मतदाताओं को जागरुक करने के लिए चलो वोट करें अभियान का शुभारंभ किया।;
शुरु हुआ मतदाता जागरुकता अभियान। (Pic: Newstrack)
Gorakhpur News: महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना एवं राष्ट्रीय कैडेट कोर के संयुक्त तत्वावधान मे आयोजित मतदाता जागरूकता अभियान, लोकतंत्र को मजबूत करें, चले वोट करें सेल्फी प्वाइंट और वृहद मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान पर हस्ताक्षर करके कुलपति मेजर जनरल डॉ. अतुल बाजपेयी ने अभियान की शुरुआत किया।
सही मत से चुन सकेंगे सशक्त सरकार
सेल्फी पॉइंट और हस्ताक्षर अभियान कर मतदाताओं को जागरूक करते हुए कुलपति ने कहा कि लोकतंत्र में वोट की शक्ति मतदाता का शत प्रतिशत अधिकार होता है। सही मत के अधिकार से सशक्त सरकार के निर्माण बहुमूल्य योगदान दे सकते हैं। लोकतंत्र के महापर्व में महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर जन जन को मतदान करने के लिए प्रेरित कर मतदाता जागरूकता अभियान से वोट के प्रति निरंतर संकल्पित कर रहा है। भारत निर्वाचन आयोग के पहल पर शिक्षा मंत्रालय द्वारा निरंतर नवाचारों के माध्यम से युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
वोट की शक्ति पहचानने के लिए किया प्रेरित
कुलसचिव डॉ प्रदीप कुमार राव ने कहा कि लोकतंत्र में मतदाता को स्वतंत्र, निष्पक्ष होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। हस्ताक्षर अभियान में उपस्थित आयुर्वेद विभाग के प्राचार्य डॉ. मंजूनाथ एनयस ने कहा कि 18 वें लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लिए महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के युवा मतदाता तैयार हैं। 1 जून की अपने बूथ पर पहला वोट डालकर लोकतंत्र को सशक्त बनाने में अपना अहम योगदान देंगे। राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ अखिलेश दुबे ने कहा कि विश्वविद्यालय में लोकतंत्र के महायज्ञ में युवा मतदाताओं को निरंतर नूतन नवाचारों से वोट की शक्ति पहचानने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। पूर्ण विश्वास है इस लोकतंत्र में युवा मतदाता अपने साथ साथ आसपास के लोगो को भी वोट के प्रति जागरूक कर वोट प्रतिशत की समृद्ध करेंगे।
लोकतंत्र के लिए हर वोट जरूरी
मतदाता जागरुकता अभियान के नोडल अधिकारी डॉ. संदीप कुमार श्रीवास्तव ने कहा की भारत के नवनिर्माण में शसक्त लोकतंत्र के लिए हर वोट जरूरी है। मतदान के सही सदुप्रयोग वोट की शक्ति से सशक्त राष्ट्र सशक्त सरकार का चयन किया जा सकता है। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय ने शत प्रतिशत मतदाता पंजीकरण कराने में सफल रहा है। विश्वविद्यालय में मतदाता पहचान पत्र के पंजीकरण के लिए शिविर लगाकर शत प्रतिशत मतदाता पंजीकरण रिकॉर्ड को पूरा किया गया। विश्वविद्यालय में युवा विद्यार्थियों का मतदान को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।