राज्यपाल राम नाईक ने शिक्षामित्रों से की अपील, बोले- बंद करें धरना-प्रदर्शन

उन्होंन शिक्षामित्रों के आंदोलन पर निराशा जताते हुए कहा कि सरकार ने इस विषय कोगंभीरता से लिया है। मैंने भी सरकार को इस का हल निकालने के लिए कहा है।

Update:2017-08-01 16:38 IST

मैनपुरी: राज्यपाल राम नाईक मंगलवार (1 अगस्त) को मैनपुरी में एक प्राइवेट स्कूल के कार्यक्रम में पहुंचे। वहां उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद शिक्षामित्रो के लगातार प्रदर्शन व आंदोलन पर दुख व्यक्त किया।

- उन्होंन शिक्षामित्रों के आंदोलन पर निराशा जताते हुए कहा कि सरकार ने इस विषय कोगंभीरता से लिया है। मैंने भी सरकार को इस का हल निकालने के लिए कहा है।

- ये निर्णय SC का है और इसका निर्णय बदलने के लिए विचार करने की आवश्यकता होती है।

- ये राज्य कानून का है। जब हम कहते है SC का निर्णय ही कानून बनता है।

- कानून में हम कैसे परिवर्तन कर सकते है ?

और क्या बोले राम नाईक ?

- राम नाईक ने लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि इसके बारे में विचार किया जा रहा है।

- जल्द ही इसका उपचार निकल आएगा।

- राम नाईक ने शिक्षामित्रों से भी आंदोलन ना करने की अपील की।

Similar News