पूर्व जिला जज ने राज्यपाल राम नाईक को भेंट की 'सुमन सुगन्ध'

Update:2017-09-13 20:42 IST

लखनऊ : जीसी अवस्थी पूर्व जिला जज सीतापुर ने आज राज्यपाल राम नाईक से राजभवन में शिष्टाचार भेंट करके उन्हें स्वरचित कविताओं की पुस्तक 'सुमन सुगन्ध' भेंट की। अवस्थी के साथ उनके दो पुत्र यथार्थ, अधिकार भी मौजूद थे।

ये भी देखें: योगी के मंत्री बोले-अलविदा राहुल, अगली बार स्मृति होगीं अमेठी की सांसद

अवस्थी की पुस्तक में लिखी कविताओं में राम नाईक ने पर्याप्त रुचि दिखायी और उन्हें श्रेष्ठ कविताएं लिखते रहने के लिए भी प्रेरित किया।

ये भी देखें: बड़ा सवाल! जग्गी वासुदेव कैसे मिस कॉल से करेंगे नदियों का पुर्नजीवन

राज्यपाल ने अपनी प्रसिद्ध पुस्तक चरैवेति! चरैवेति!! (चलते रहो, चलते रहो) भी अवस्थी को भेंट की।

Tags:    

Similar News