सावधान! जींस पहन कर कॉलेज गए तो होगी सख्त कार्रवाई
कानपुर का मेडिकल कॉलेज एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ गया है। इस बार कारण रैगिंग या स्टूडेंट का सुसाइड नहीं बल्कि कॉलेज प्रशासन द्वारा जारी की गई कुछ गाइडलाइन्स हैं। जी हां. कॉलेज में बढ़ती गुंडई और दुर्घटनाओं को देखते हुए बदमाशों पर
कानपुर: कानपुर का मेडिकल कॉलेज एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ गया है। इस बार कारण रैगिंग या स्टूडेंट का सुसाइड नहीं बल्कि कॉलेज प्रशासन द्वारा जारी की गई कुछ गाइडलाइन्स हैं। जी हां. कॉलेज में बढ़ती गुंडई और दुर्घटनाओं को देखते हुए बदमाशों पर नकेल कसने के लिए कॉलेज प्रशासन ने कुछ जरूरी गाइडलाइन्स जारी किये हैं।
ये हैं गाइडलाइन्स:
- जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज ने छात्र छात्राओं को अनुशासित करने के लिए मॉडल कोड ऑफ़ कंडक्ट का पालन करने की सलाह दी है। - इसके अनुसार छात्र छात्राएं जींस टी-शर्ट पहन कर कालेज में प्रवेश नही कर सकते।
- इसके साथ ही छात्र हनी कट दाढ़ी भी नही रख सकते है l यदि कोई छात्र इसका अनुपालन नही करता है तो उसे एग्जाम में बैठने नही दिया जाएगा।
गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज ने लम्बे अर्से से उत्तर प्रदेश में अपना दबदबा बनाकर रखा था। मेडिकल कॉलेज में देश विदेश से छात्र पढ़ने आते हैं। लेकिन पिछले कुछ सालों से कॉलेज के छात्रों में अनुशासन की कमी पाई गई। जिस पर मेडिकल कालेज प्रशासन ने मंथन किया और कुछ नए गाइडलाइन्स जारी किये हैं।
छात्र प्रभारी सीमा निगम के मुताबिक मेडिकल कॉलेज में अनुसाशन को धयान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है। उन्हें जींस टी शर्ट पहन कर आने पर रोक लगाई गई है यदि वह इस नियम को नही मानते तो उन पर कार्यवाई की जाएगी।