गुरूजी ऐसे तो बच्चे कैसे ? होटल के बंद कमरे में बार डांसर के साथ 'डर्टी डांस'
जिन हाथों में भारत का भविष्य है, वह होटल के बंद कमरों में शराब के प्याले टकराते हुए डांसर के साथ ठुमके लगाकर मदहोश हों, तो ऐसे शिक्षाविदों से बच्चों में किस प्रकार के संस्कारों की उम्मीद की जा सकती है।
बागपत: जिन हाथों में भारत का भविष्य है, वह होटल के बंद कमरों में शराब के प्याले टकराते हुए डांसर के साथ ठुमके लगाकर मदहोश हों, तो ऐसे शिक्षाविदों से बच्चों में किस प्रकार के संस्कारों की उम्मीद की जा सकती है।
हम बात कर रहे हैं बागपत के बड़ौत स्थित एक नामचीन कॉलेज के गुरूजी की। वैसे तो ये वहां करीब 2-3 कॉलेजों में बच्चों को अपना ज्ञान बांटते हैं, मगर खुद किन सिद्धांतों का पालन करते हैं ये वायरल वीडियो में साफ़ नजर आ रहा है।
क्या है पूरा मामला ?
- बागपत के बड़ौत में इन दिनों एक शिक्षक का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
- वायरल वीडियो में जिले के आधा दर्जन कालेज व स्कूल संचालक डांसर के साथ ठुमके लगाते दिख रहे हैं।
- एक बंद कमरे में यह सभी नशे में तर हैं और डांसर के साथ मनोरंजन कर रहे हैं।
- इनमे से एक प्रख्यात कॉलेज के संचालक हैं जिनको सब गुरूजी बुलाते हैं।
- गुरुजी के इस डर्टी डांस में कई अन्य नामी लोग भी उनका साथ दे रहे हैं।