Hardoi News: बदमाशों की हर हरकत पर अब रहेगी पुलिस की नजर, बनी निगरानी टीम

Hardoi News: एसपी राजेश द्विवेदी ने निगरानी दस्ता को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा बनाई गई निगरानी दस्ते की एक टीम प्रत्येक थाने में कार्य करेगी।

Report :  Pulkit Sharma
Update:2022-12-12 14:47 IST

एसपी राजेश द्विवेदी ने निगरानी दस्ता को किया रवाना

Hardoi News: पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने सोमवार को 'निगरानी दस्ता' को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा निगरानी दस्ते का विस्तार कर उनको अन्य दायित्व भी दिए गए हैं। पुलिस अधीक्षक द्वारा बनाई गई निगरानी दस्ते की एक टीम प्रत्येक थाने में कार्य करेगी।

पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने दी ये जानकारी

पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि यह टीमें हिस्ट्रीशीटरों पर नजर, जेल से छूटे अपराधियों व अभियुक्तों, लुटेरों, दुराचारियो, नकाबबाज लोगों के ऊपर नजर रखकर उनके नाम लिखेंगे। इसके लिए एक रजिस्टर भी तैयार किया गया है। जो बड़े बदमाश हैं उन पर नजर रखेंगे उनके उनके सहयोगियों के नाम व मोबाइल नंबर पुलिस के अधिकारियों को बताएंगे व रजिस्टर में दर्ज करेंगे। निगरानी दस्तक का गठन बीते वर्ष जनवरी में किया गया था जिसका कार्य उनके क्षेत्र में रह रहे हिस्ट्रीशीटर पर नजर रखने व उनके कार्य के बारे में बताने का था।

कैसे होगी ये टीम

इस टीम में एक मोटरसाइकिल पर दो आरक्षी तैनात रहेंगे। निगरानी दस्ता जनपद में रह रहे हिस्ट्रीशीटरों, चोरों, माफियाओं समेत जेल से छुटे अन्य अपराधियों पर निगाह बनाए रखने व समय-समय पर इन अपराधियों के सहयोगियों से उनके नंबर लेकर जांच पड़ताल करने व उनके सहयोगियों पर नजर रखने का कार्य करेगी।

Tags:    

Similar News