Hardoi News: ई-रिक्शा चालक को पुलिस ने दौड़ा- दौड़ाकर पीटा, पीटने का वीडियो वायरल
Hardoi News: इस दौरान एक पुलिसकर्मी ई-रिक्शा के अंदर बैठकर चालक को पीटता और उसका गला दबा रहा है लेकिन ई रिक्शा चालक रुकता नहीं है और वह तेजी से ई-रिक्शा भगाता नजर आ रहा है।
Hardoi News: तमाम सुधारों के बावजूद यूपी के पुलिसकर्मी सुधरते नहीं दिख रहे हैं। अपनी पुलिसगिरी दिखाने के लिए लोगों की जान भी खतरे में डालने से नहीं हिचकते हैं। ऐसा ही एक वाकया कोतवाली शहर क्षेत्र में देखने को मिला जब एक चलते हुए ई-रिक्शा चालक को पुलिसकर्मी डंडे से पीटते नजर आए। इस दौरान एक पुलिसकर्मी ई-रिक्शा के अंदर बैठकर चालक को पिटता और उसका गला दबाता भी नजर आता है लेकिन ई रिक्शा चालक रुकता नहीं है और वह तेजी से ई-रिक्शा भगाता नजर आ रहा है। इस दौरान बाइक पर बैठकर पीछा कर रहे पुलिसकर्मी रुकने और न रुकने पर परिणाम भुगतने की भी चेतावनी देते सुनाई पड़ रहे हैं।
इस पूरी घटना के दौरान सड़क पर कई वाहन भी चलते दिखाई पड़ रहे हैं यदि जरा सी भी असावधानी हो जाती तो ई-रिक्शा किसी भी वाहन या राहगीर से भीड़ सकता था। बिल्कुल चूहे बिल्ली अंदाज में हुई इस दौड़ की वजह क्या थी और अंत किस परिणाम के साथ हुआ यह तो नहीं पता चला लेकिन इसके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं और लोग तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं। वहीं सवाल यह भी उठता है कि एक ई-रिक्शे को कई पुलिसकर्मी घेरकर नहीं पकड़ पाए तो ऐसे में कोई अपराधी यदि अपराध कर भागेगा तो हरदोई पुलिस उसे कैसे पकड़ेगी।