कानपुर : राज्य में दलितों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में भारतीय दलित पैंथर के 50 सदस्यों ने सिर मुंडवा कर योगी सरकार को श्रद्धांजलि दी। इनका कहना है, कि प्रदेश में बिगड़ी कानून व्यवस्था के कारण औरतों पर अत्याचार हो रहा है। सहारनपुर में दलितों को फर्जी मुकदमो में फंसाया जा रहा है।
शिक्षक पार्क में आज भारतीय दलित पैंथर के पचास सदस्यों ने एकसाथ सर मुड़वाकर विरोध जताया। इनका आरोप था, कि यूपी में जब से योगी सरकार बनी है, एक तरफ लगातार दलितों का उत्पीड़न किया जा रहा है, तो दूसरी तरफ यूपी में पिछड़ों-अल्पसंख्यकों को परेशान किया जा रहा है। सहारनपुर की घटना इसका जीता जागता उदाहरण है। प्रदेश की कानून व्यवस्था लगातार ख़राब होती जा रही है। आज इस के विरोध में हमने अपने सर मुड़वाकर योगी सरकार का विरोध किया है।
भारतीय दलित पैंथर पार्टी के अध्यक्ष धनीराम पैंथर के मुताबिक, इस समय पूरे भारत में संविधान को खत्म करके मनु का संविधान लाना चाहते हैं। योगी-मोदी और आरएसएस की मंशा है, कि आगे घड़ा और पीछे झाड़ू बांधी जाये। इसी के विरोध में हम 50 लोग सिर मुंडवा कर भाजपा सरकार का विरोध कर रहे हैं।
देखें तस्वीरें :