शर्मनाक! पत्नी के साथ हैवानियत कर अपने ही बेटे पर लगाया मां के रेप का आरोप

पति-पत्नी का रिश्ता दुनिया में सबसे अनमोल और गहरा माना जाता है। मगर कई बार इसका बेहद खौफनाक चेहरा देखने को मिलता है। ऐसा ही एक रिश्ता देखने को मिला शामली के कांधला में जहां एक डॉक्टर पति अपनी पत्नी को जंजीरों में बांधकर रखता था। उससे जानवरों

Update:2017-07-28 15:36 IST

शामली: पति-पत्नी का रिश्ता दुनिया में सबसे अनमोल और गहरा माना जाता है। मगर कई बार इसका बेहद खौफनाक चेहरा देखने को मिलता है। ऐसा ही एक रिश्ता देखने को मिला शामली के कांधला में जहां एक डॉक्टर पति अपनी पत्नी को जंजीरों में बांधकर रखता था। उससे जानवरों की तरह मारपीट करता था। इतना ही नहीं अपने बेटे पर मां के साथ दुष्कर्म का आरोप भी लगाता था। कई दिनों तक जंजीरों में बंधी भूखी प्यासी महिला के बारे में जब पड़ोसियों को पता चला तो उन्होंने उसके परिजनों को इसकी जानकारी दी जिसके बाद वो लोग उसको छुड़ा पाए। पीड़िता के परिजनों ने कांधला थाने में आरोपी पति के खिलाफ तहरीर दे दी है ।

ये है पूरा मामला:

- शामली के थाना क्षेत्र कांधला के मौहल्ला मिर्दगान निवासी तरमीन की शादी 18 साल पहले हरिद्वार के कलियर शरीफ में हुई थी।

- शादी के कुछ सालों बाद ही जानवर पति ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया।

- वो तरमीन के साथ हमेशा दुराचार करता था। इतना ही नहीं उसको जंजीरों में जकड़ कर उसके साथ जबरदस्ती अपराकृतिक कुकर्म करता था। और अपने ही बेटे पर उसकी मां का रेप करने का आरोप लगा देता था।

- किसी तरह पड़ोसियों को उसके बंधक होने की सूचना मिली। पड़ोसियों की सूचना पर परिजनों ने आनन-फानन में कलियर शरीफ पहुंचकर अपनी बेटी को बंधनमुक्त कराया।

- जब दरिंदे पति से परिजनों ने पूछा कि तुमने ऐसा क्यों किया तो उसने अपने साथियों के साथ मिलकर परिजनों की भी पिटाई करा दी।

- परिजनों ने थाना कांधला पहुंचकर दहेज व कुकर्म की तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पीड़िता के मुताबिक:

- पीड़िता तरमीन ने बताया कि मेरा पति मेरे साथ जानवरों से भी बुरा सलूक करता है और मुझे भूखी प्यासी रखकर जंजीरों में बांधकर कमरे में बंद कर देता है।

- मेरे साथ मारपीट करता रहता है। इतना ही नहीं मेरे छोटे-छोटे बच्चों के साथ भी मारपीट करता है और मेरे बेटे पर मेरे साथ गलत संबंध बनाने का आरोप भी लगाता है।

विवाहिता की मां ने बताया कि हमें पड़ोसियों से सूचना मिली कि हमारी बेटी के साथ उसके पति ने मारपीट कर जंजीरों में बांधकर कमरे में बंद कर रखा है सूचना मिलते ही हम लोग अपनी बेटी के ससुराल पहुंचकर बेटी को बंधन मुक्त कराया जब हम ने अपनी बेटी को बंधन मुक्त कराया तो हमारे दमाद ने हमारे साथ भी मारपीट की ।

Similar News