IAS डॉ हरिओम का गजल वीडियो एल्बम ‘रंग का दरिया’ रिलीज
यूपी कैडर के आईएएस डा हरिओम प्रशासनिक अधिकारी के रूप में ही नहीं बल्कि अपनी गायकी को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। हाल ही में उनके चौथे गजल एल्बम ‘रंग का दरिया’ को डिजिटली लांच किया गया।
लखनऊ: यूपी कैडर के आईएएस डा हरिओम प्रशासनिक अधिकारी के रूप में ही नहीं बल्कि अपनी गायकी को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। हाल ही में उनके चौथे गजल एल्बम ‘रंग का दरिया’ को डिजिटली लांच किया गया।
इस वीडियो एल्बम में कुछ छह गजलें पेश की गई हैं। पहली गजल रिटायर आईएएस अनीस अंसारी ने लिखी है, अन्य पांच गजलें स्वयं डा हरिओम की रचना है और उन्होंने खुद उसे आवाज भी दी है।