प्रदेश के बड़े अधिकारियों पर IT का छापा, अबतक कुल 15 जगहों पर रेड

प्रदेश के तमाम बड़े अधिकारियों के घरों पर आज (24 मई ) इनकम टैक्स का छापा पड़ा है। इनमें दो आईएएस अधिकारी, एक पीसीएस अधिकारी और पांच सरकारी बाबू शामिल हैं। खबरों के मुताबिक़ इनकम टैक्स

Update:2017-05-24 11:48 IST

लखनऊ: प्रदेश के बड़े अधिकारियों के घरों पर आज (24 मई ) इनकम टैक्स का छापा पड़ा है। इनमें दो आईएएस अधिकारी, एक पीसीएस अधिकारी और पांच सरकारी बाबू शामिल हैं। खबरों के मुताबिक़ इनकम टैक्स ने अब तक कुल 15 जगहों पर छापेमारी की है, जिसमें दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ, बागपत, मैनपुरी समेत कई शहरों के ठिकाने शामिल हैं. ये छापेमारी अधिकारियों की तरफ से आय छुपाने के शक में की गई है।



इनके ठिकानों पर पड़ा छापा:

- गाजियाबाद के पूर्व डीएम विमल शर्मा के आवास पर भी आईटी टीम ने दबिश दी । वो अब ग्रेटर नॉएडा अथारिटी में एडीशनल सीईओ है।

- इनके साथ बागपत के पूर्व डीएम ह्रदयशंकर तिवारी के आवास पर भी छापा पड़ा है। हरिनाथ तिवारी फिलहाल यूपी के हेल्थ विभाग में निदेशक हैं।

- मेरठ की आरटीओ ममता शर्मा के घर पर भी छापा मारा गया है।

- IAS अधिकारी सत्येन्द्र सिंह के घर भी छापेमारी की गई है ।

ये भी पढ़ें ... फूट-फूट कर रोई एएसपी की तलाकशुदा पत्नी, धोखे से तलाक देने और दूसरी शादी करने का लगाया आरोप



Similar News