Jhansi News: ओबीसी को 1994 से आज तक कोई सीट आवंटित नहीं, मेयर की सीट पर जन अधिकार पार्टी ने उठाई आपत्ति

Jhansi News Today: जन अधिकार पार्टी ने मेयर की सीट पर जन अधिकार पार्टी ने आपत्ति उठाई है। उन्होंने जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना देकर प्रदर्शन किया। इसके बाद ज्ञापन सौंपा।

Report :  B.K Kushwaha
Update:2022-12-06 21:18 IST

जन अधिकार पार्टी ने डीएम को ज्ञापन सौंपा

Jhansi News: ओबीसी समाज के साथ हमेशा भेदभाव किया जा रहा। महापौर की सीट सामान्य से अनुसूचित जाति और अनुसूचित जाति से सामान्य किया जा रहा है जबकि ओबीसी की संख्या झांसी नगर निगम में ज्यादा होने के बावजूद भी ओबीसी को 1994 से आज तक कोई सीट आवंटित नहीं की गई, बगैर जातिगत जन गणना के कैसे सीट का निर्धारण किया जाता है। इस पर पुनर्विचार करने की जरूरत है। इस संबंध में जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना देकर प्रदर्शन किया। इसके बाद ज्ञापन सौंपा।

जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने की मांग

जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि अयोध्या प्रसाद रैकवार का मर्डर 16 नवंबर 2022 को हो गया था, जो थाना प्रेमनगर ग्राम गाडियां गांव में आता है, लेकिन सुसंगत धाराओं में केस दर्ज नहीं किया गया और उसकी पुनः जांच कराई जाए। अपराधियों को तुरंत पकड़ा जाए। जल निगम झांसी द्वारा अंधाधुंध पानी के बिल बनाकर दिए जा रहे है जिनके घरों में नल नहीं लगा उनको भी बिल बनाकर दिए जा रहे हैं, इसका तुरंत निस्तारण किया जाए।

ज्ञापन के माध्यम से डीजल पेट्रोल और बढ़ती मंहगाई को रोकने, समान शिक्षा लागू करने, गरीब हो या हो धनवान सबको शिक्षा एक समान देने, किसानों को खाद बीज समय पर उपलब्ध कराने, खाद की काला बाजारी रोकने आदि की मांग की गई। जिला अधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन दिया गया।

इस अवसर पर ये रहे मौजूद

इस अवसर पर आरडी फौजी (मंडल उपाध्यक्ष), मधु कुशवाहा (मंडल अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ), आशा लता, भगवत नारायण काछी, आरके फौजी, शिवदीन फौजी, अनुराग कुशवाहा, शिवकुमार, धर्मेंद्र भैया बरुआसागर, जनक सिंह फौजी, प्रेमवती कुशवाहा (प्रदेश सचिव), भगवती कुशवाहा, कैलाश नारायण, अशोक कुशवाहा, नीता गुप्ता, रीना रायकवार, गौरव, सुमित्रा, अरविंद, चंद्रशेखर, अंकित, प्रेम सिंह, सीमा, मनोज कुमार पेंटर हंसारी, मान सिंह यादव, जनक सिंह, सुमन रायकवार, जसोदा रैकवार, कौशल, मनोज कुशवाहा जिला प्रभारी, गोपी राम शंकरगढ़, समा राईन, शहजादी, रोहित कुशवाहा, अजय कोस्टा, भूदेव कुशवाहा, बबीता कुशवाहा, रवि प्रताप, अरविंद, हरिशंकर रैकवार, कैलाश नारायण जिला मीडिया प्रभारी आदि लोग शामिल रहे हैं।

Tags:    

Similar News