Jaunpur News: कच्चे मकान की दीवार ढहने से युवक की हुई मौत, दीवार के पास नाली निर्माण करने गया था युवक

Jaunpur News: सुरेरी थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव निवासी 32 वर्षीय धीरज कुमार गौतम अपने कच्चा मकान के समीप नाली की सफाई कर रहे थे। मकान की दीवार जर्ज़र होने की वजह से अचानक गिर गई।;

Update:2025-02-27 20:46 IST

Jaunpur News (Image From Social Media)

Jaunpur News: सुरेरी अन्तर्गत सुरेरी गांव में बृहस्पतिवार की दोपहर कच्चे मकान के पास नाली के निर्माण के दौरान दीवार ढहने से दबकर युवक की हुई मौत पीड़ित परिजनों ने 112 नंबर की पुलिस को दी सूचना मौके पर पहुंची 112 व सुरेरी पुलिस आवश्यक जांच पड़ताल में जुटी।

जानकारी के अनुसार सुरेरी थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव निवासी 32 वर्षीय धीरज कुमार गौतम अपने कच्चा मकान के समीप नाली की सफाई कर रहे थे।मकान की दीवार जर्ज़र होने की वजह से अचानक गिर गई जिससे धीरज दीवार के नीचे दब गया है । दीवार गिरते देख अगल बगल के लोग भागकर मौके पर पहुंचकर किसी तरीके से दीवार के नीचे दबे धीरज को बाहर निकाल तो देखा उसकी सांसे थम चुकी थी। इस दर्दनाक मौत को देख परिजन रोने चिल्लाने लगे। इस दुखद घटना की जानकारी होते ही भारी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गये। मौके की नजाकत देख हर किसी की आंखें नम हो गई। मृतक को एक चार वर्षीय बेटी व एक छः माह का बेटा है। जो गांव में ही लोन पर एक ऑटो निकला था। जिससे किसी तरीके से परिवार का जीवन यापन करता था । मृतक की पत्नी पूजा देवी रोते -रोते बेहोश हो जा रही थी। किसी ने मामले की सूचना 112 नंबर व सुरेरी पुलिस को दी सूचना पर 112 नंबर की पुलिस व स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर आवश्यक जांच पड़ताल में जुट गई। व मृतक के शव का पंचनामा कराकर अंत्यपरिक्षण को भेज दिया गया इस सम्बन्ध में चौकी इंचार्ज सुरेरी मंजीत कुमार ने बताया कच्ची दीवार ढहने से युवक की मौत की सूचना मिली थी शव के अंत्यपरिक्षण के लिए भेज दिया गया है।

Tags:    

Similar News