Jhansi News: सुरक्षित जीवन के लिए यातायात नियमों का करें पालन, बोले डीआईजी
Jhansi News: डीआईजी जोगेन्द्र कुमार ने कहा कि सुरक्षित जीवन को बचाने के लिए यातायात के नियमों का पालन करना जरुरी है। सुरक्षित जीवन के लिए सुरक्षित यात्रा आवश्यक है।
Jhansi News: पुलिस उपमहानिरीक्षक जोगेन्द्र कुमार ने कहा कि जीवन को सुरक्षित रखने के लिए खुद के जीवन के साथ-साथ दूसरों के जीवन को बचाने के लिए यातायात के नियमों का पालन करना जरुरी है। सुरक्षित जीवन के लिए सुरक्षित यात्रा आवश्यक है। उन्होंने कहा कि पहला समय़ था की आदमी साइकिल की घंटी की आवाज पर साइड में हो जाता था और आज आदमी को अपनी स्वयंत की चिंता है ना दूसरे के जीवन की। आदमी का भाषा शैली व्यवहार बदल रहा है। यातायात के नियमों का पालन करने से अपने साथ-साथ दूसरों का जीवन भी बचता है। इसलिए खुद पालन करें और दूसरों को भी यातायात के नियमों का पालन करवाएं जाने का संकल्प लें।
सड़क सुरक्षा माह के सम्बन्ध में झांसी पुलिस की तैयारियों की समीक्षा
यह बात उन्होंने 5 जनवरी से 4 फरवरी तक मनाये जा रहे सड़क सुरक्षा माह के सम्बन्ध में जनपद झाँसी पुलिस की तैयारियों की समीक्षा व यातायात पुलिस विभाग में नियुक्त ट्रैफिक के पुलिस कर्मियां एवं होमगार्ड की बैठक लेते समय कही है। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना बहुत ही गंभीर विषय है। शासन ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सड़क सुरक्षा माह मनाने के साथ ही विशेष जागरुकता अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम कराने के निर्देश दिए हैं। कहा है कि सड़क दुर्घटना में परिवार को अपूरणीय क्षति पहुंचती है। एेसे में हम सभी को यातायात नियमों का अनुपालन करने के साथ ही दूसरों को भी जागरुक करना चाहिए। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस, अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) राधेश्याम राय, क्षेत्राधिकारी नगर/सदर एवं क्षेत्राधिकारी यातायात उपस्थित रहे।
झांसी में होना चाहिए ऐसी व्यवस्था
डीआईजी ने जनपद में यातायात व्यवस्था के संचालन हेतु, ट्रैफिक पुलिस में शासन द्वारा स्वीकृत पदों के अनुसार नियुक्ति करने, ट्रैफिक पुलिस में मुख्य आरक्षी एवं आरक्षियों की संख्या कम है तो ट्रैफिक की ट्रेनिंग प्राप्त आरक्षी/मुख्य आरक्षी को नियुक्त करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस मुख्यालय द्वारा 10 टीएसआई मिले है जिन्हें यातायात को सुदृढ़ एवं आवागमन सरल बनाये जाने हेतु स्थानों का चिन्हीकरण करते हुए ट्रैफिक पुलिस के कर्मियों सहित नियुक्त किया जाये तथा इनके सुपरविजन हेतु निरीक्षक यातायात की नियुक्ति कर दी जाये।
भारी वाहनों के लिए NO ENTRY
शहर क्षेत्र में जाम की स्थिति को समाप्त करने तथा स्कूल के बच्चों का समय प्रातः 10ः00 बजे से 03ः00 बजे तक हो जाने के कारण दिन में भारी वाहनों हेतु नो-एन्ट्री अवश्य लगायी जाये। जिसमें भारी वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित कर दिया जाये। नो-एन्ट्री प्वाईन्ट, मेडीकल बाईपास तिराहा, भगवन्तपुरा बाईपास तिराहा, हंसारी तिराहा,बिहारी तिराहा,गवालियर रोड चैकी क्षेत्र से निर्धारित नो-एन्ट्री के समय में भारी एवं बड़े वाहनो के प्रवेश पर अवश्य रोक लगायी जाये। नो-एन्ट्री प्वाईन्टों पर सड़कों पर वाहन किसी भी दशा मंे खड़े होने न दिये जायें।
पार्किंग स्थलों में ही बनाए जाए वाहन पार्क
वाहनों को पार्किंग स्थलों या उनके प्रेमाईसिस के अन्दर ही खड़ा कराया जाये। खासतौर से जेल चौहारा, कचहरी चौराहा, बस स्टैण्ड के पास अवैध रूप से किसी भी दशा में सड़कों पर वाहन खड़े न हों। शहर क्षेत्र में नगर निगम एवं विकास प्राधिकरण से समन्वय स्थापित कर पार्किंग स्थलों में ही वाहन पार्क कराये जायें।
भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर एकल मार्ग व्यवस्था की जाए
शहर क्षेत्र में भीड़-भाड़ वाले स्थानों में यथा-शहर क्षेत्र मिनर्वा,मानिक चैक बाजार, किसान बाजार,बीकेडी चैराहा से रक्सा ग्वालियर रोड बाईपास तिराहा, रसबहार तिराहा से सीपरी बाजार व अन्य भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर एकल मार्ग व्यवस्था सुनियोजित तरीके से करायी जाये।
ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए जाए
दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों को ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हित करते हुए उनको सुधारीकरण हेतु सम्बन्धित विभागों से समन्वय स्थापित कर कार्यवाही करायी जाये। रोड एक्सीडेन्ट का डाटावेस तत्कालिक रूप से आईआरएडी(इन्टीग्रेटेड रोड एक्सीडेन्ट डेटाबेस) में फीड कराते के लिए अपडेट रखा जाये।
अवैध वसूली से अर्जित संपत्ति की जाए जब्त
डीआईजी ने वाहनों की ओवरलोंडिंग रोकने, अवैध पार्किंग/स्टैण्ड संचालकों के विरूद्ध अभियान चलाकर गैंगस्टर /गुण्डा अधि0 के अन्तर्गत प्रभावी कार्यवाही करते हुए, अवैध बसूली से अर्जित सम्पत्ति की जब्तीकरण के निर्देश दिए हैं।
यातायात कर्मियों को दिया जाए प्रशिक्षण
महत्वपूर्ण क्रॉसिंग एवं प्रतिष्ठानों, स्कूलों व पुलिस लाईन्स के आस-पास स्पीड ब्रेकर टेविल टॉप आकार के सम्बन्धित विभागों से समन्वय स्थापित कर बनवाया जाये ताकि आकस्मिक दुर्घटनाओं को रोका जा सके। यातायात कर्मियों को कार्य-व्यवहार टर्नआउट व आचरण में सुधार पर विशेष ध्यान देने एवं यातायात कर्मियों को संकेतों का संचालन का विशेष प्रशिक्षण दिये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद को निर्देशित किया गया। संयुक्त रूप से वाहनों में हूटर, सायरन व प्रेशर हॉर्न मॉडिफाइड लाउड साइलेंसर के खिलाफ शक्ति से कार्रवाई करने, दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट घारण करने एवं 04 पहिया वाहन चलाते समय सीटवेल्ट को उपयोग करने के लिए जागरूक करने के निर्देश दिए हैं।
सड़क हादसे में घायल इकलौते बेटे ने तोड़ा दम
Jhansi: सड़क हादसे में घायल इकलौते बेटे ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना पर गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। बबीना थाना क्षेत्र के ग्राम खजराहा बुजुर्ग निवासी अजीत राजपूत एक दुकान पर काम करता था। 31 दिसंबर को वह पिछोर के अढ़िया गांव निवासी अपने मामा मुलायम सिंह के घर गया था। इसी दिन अजीत राजपूत बाइक से ममेरी बहन कमलेश के घर अड़जार जा रहा था। उसके साथ तीन साल का भांजा राज भी था। दोनों बाइक से नए गांव के पास पहुंचे। वहां रास्ते में बाइक खड़ी थी। संतुलन बिगड़ने से उसकी बाइक खड़ी बाइक से टकरा गई थी।
हादसे में अजीत और भांजा राज घायल
हादसे में अजीत और भांजा राज घायल हो गए थे। उपचार के लिए मेडिकल कालेज लाया गया था। हालात नाजुक होने पर अजीत को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जबकि राज को इलाज के दौरान डिस्चार्ज कर दिया था। आज सुबह अजीत ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।