Lucknow News: जितेंद्र त्यागी उर्फ वसीम रिजवी ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र, मांगी इच्छा मृत्यु

Lucknow News: बोले- सनातन धर्म के लोगों के खिलाफ नजायज साजिश की जाती है। हालात बद से बदतर हो गए हैं। मेरे खिलाफ फर्जी मुकदमों में चार्जशीटे भेजी जा रही है।

Update:2023-03-01 16:22 IST

Jitendra Tyagi alias Wasim Rizvi

Lucknow News: मुस्लिम से ब्राम्हण बने जितेंद्र त्यागी उर्फ वसीम रिजवी वैसे तो अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं, लेकिन इस बार उनका चर्चा में आने का कारण कुछ अलग ही है। जितेंद्र त्यागी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को एक पत्र लिखा है और उसमें इच्छा मृत्यु की मांग की है। उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है और आरोप लगाया कि वह उत्पीड़न से परेशान हो चुके हैं और रोज सुसाइड की ओर एक कदम बढ़ा रहे हैं। वीडियो में वह कह रहे हैं कि उन्हें लगातार झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है।

हालात बद से बदतर हो गए हैं

जितेंद्र त्यागी उर्फ वसीम रिजवी वीडियो में यह कहते दिख रहे हैं कि, ‘सनातन धर्म के लोगों के खिलाफ नजायज साजिश की जाती है। हालात बद से बदतर हो गए हैं। मेरे खिलाफ फर्जी मुकदमों में चार्जशीटे भेजी जा रही है। पहले चैक थाने से फिर सहादतगंज थाने से फर्जी चार्जशीट भेजी गई है। गैर जमानती वारंट लेकर मेरे घर की कुर्की की नौबत आ गई है। जिसके बाद मैंने राष्ट्रपति महोदया को पत्र लिखकर इच्छामृत्यु की अनुमति मांगी है।

मेरी आवाज पहुंचाने वाला कोई नहीं है

उन्होंने आगे कहा है कि मैं बहुत डिप्रेशन में हूं और रोज एक कदम अपने सुसाइड की ओर बढ़ रहा हूं। मेरे साथ कोई नहीं है। मेरी आवाज कोई पहुंचाने वाला नहीं है। सभी ने मुझे आश्वासन दिया की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक मेरी बात पहुंचाई जाएगी, लेकिन मेरी आवाज वहां तक नहीं पहुंच रही है। मैं मजबूर हूं मेरी मदद कीजिए, जिससे मेरी मौत से पहले वह लोग अपनी जीत का जश्न न बना पाए।’ जितेंद्र त्यागी उर्फ वसीम रिजवी ने बताया कि उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने दुख-दर्द को लेकर एक डिटेल वीडियो भी जारी किया है। जितेंद्र त्यागी उर्फ वसीम रिजवी का यह आहत करने वाला वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। सोशल मीडिया पर भी इसकी खूब चर्चा हो रही है।

Similar News