Kannauj News: इलाज के अभाव में किशोर की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

Kannauj News: एक प्राइवेट अस्पताल में किशोर की उपचार के दौरान मौत हो गयी। जिसके बाद किशोर की मौत से गुस्साए परिजनों ने जमकर हंगामा किया। हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची भारी पुलिस फोर्स पहुंच गयी।;

Update:2024-05-28 19:13 IST

Kannauj News (Pic:Newstrack)

Kannauj News: कन्नौज जिले के एक प्राइवेट अस्पताल में किशोर की उपचार के दौरान मौत हो गयी। जिसके बाद किशोर की मौत से गुस्साए परिजनों ने जमकर हंगामा किया। हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची भारी पुलिस फोर्स पहुंच गयी। इस दौरान पुलिस के साथ परिजनों की तीखी नोकझोंक हो गयी, मौके पर पहुंची सीओ व एसडीएम ने परिजनों को समझाया बुझाया। परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। आपको बताते चले कि इलाज के अभाव में एक और मासूम की मौत हो गई। परिजनों ने समुचित उपचार ना मिलने पर निजी अस्पताल के बाहर हंगामा भी काटा। बता दें कि इससे पहले एक दिन पूर्व ही कन्नौज के जिला अस्पताल में भी उपचार के अभाव में एक बच्ची की मौत हो गई थी।

जानकारी के मुताबिक तिर्वा कोतवाली के बछज्जापुर निवासी रामनिवास का 9 वर्षीय बेटा रितिश उल्टी दस्त से ग्रसित था। ऐसे में परिजनों द्वारा बच्चे को इंदरगढ़ बेला तिराहे पर स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। बच्चे को पेट दर्द की भी शिकायत थी, परिजनों का कहना था कि बच्चे के इलाज सही नहीं हुआ इसलिए उसकी मौत हो गई। उधर हॉस्पिटल संचालक का कहना है कि बच्चे के उपचार में कोई कमी नहीं की गई।

संचालक ने कहा कि रात में बच्चे को भर्ती और उपचार के दौरान परिजनों ने उसको पहले पानी पिलाया और बाद में बिना पूंछे कोल्डड्रिंक पिला दी। ठंडा पेय अचानक लंग्स में चला गया, और बच्चे की हालत बिगड़ गई। परिजनों ने बच्चे की मौत पर अस्पताल पर जिम्मेदारी का आरोप लगाकर हंगामा काटा है। दूसरी ओर बच्चे को आनन फानन में तिर्वा मेडिकल कॉलेज भी ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद मौत से गुस्साए हंगामा कर रहे परिजनों को मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझाकर शांत कराया। बच्चे की मौत पर परिजनों के रोने बिलखने का सिलसिला जारी था।

Tags:    

Similar News