Kanpur: चालक की आंख लगते ही पलटी कार, तीन बारातियों की मौत, आधा दर्जन घायल

Kanpur: कोतवाली क्षेत्र के पुखरायां कस्बा बाईपास पटेल चौक झांसी कानपुर हाईवे में बारात से लौट रही ईको पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई।

Report :  Anup Pandey
Update:2024-04-24 17:46 IST

कानपुर में कार पलटने से तीन बारातियों की मौत (न्यूजट्रैक)

Kanpur News: जिले के कोतवाली क्षेत्र के पुखरायां कस्बा बाईपास पटेल चौक झांसी कानपुर हाईवे में बारात से लौट रही ईको पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं कार में बैठे छह लोग घायल हो गए। जिनको इलाज के लिए पुलिस ने सीएचसी में भर्ती कराया गया। और साथ ही पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। और तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

बारात से लौट रहे थे बाराती

गजनेर थाना क्षेत्र के जरैला निवासी राकेश की बारात हमीरपुर कुरारा गई हुई थी। जहां गांव के सभी बाराती अपने अपने वाहन से घर लौट रहे थे। वहीं बारात से एक ईको कार वापस लौट रही थी। तभी भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र पुखरायां बाईपास झांसी कानपुर हाईवे में बुधवार ईको कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें गजनेर जरैला निवासी के रविशंकर, अक्षांश, रचित, कार्तिक , अर्जुन, चालक अकबरपुर नसरपुर निवासी सुशील घायल हो गए। जिनको इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया। वहीं उपचार के बाद छह लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। और चिकित्सक ने जरेला निवासी कुंवरपाल, रघुनाथ, छोटेलाल को मृत घोषित कर दिया। कोतवाल अंजन कुमार सिंह ने बताया कि सभी जिला अस्पताल में हैं। परिजनों को सूचना कर दी गई है।तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

आंख झपकते पलटी कार

बारातियों से भरी कार अपनी स्पीड में थी। तभी झांसी हाईवे पर कार चालक की आंख लग गई। जहां कार अनियंत्रित हो गई। और पलट गई। जिससे तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं आधा दर्जन बाराती घायल हो गए। हादसे के बाद आ जा रहे राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। जहां पुलिस मौके पर पहुंची और सरकारी एंबुलेंस की सहायता से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

Tags:    

Similar News