Kanpur: खाना बनाते समय सिलेंडर में लगी आग, मां को बचाने में बेटा भी झुलसा
Kanpur: घाटमपुर जवाहर नगर निवासी रजनी पत्नी भोला जो आज रसोई घर में खाना बना रही थी। उसी समय सिलेंडर लीक हो गया और सिलेंडर ने आग पकड़ ली।
Kanpur News: जिले के घाटमपुर कस्बा में आज एक घर में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर लीक हो गया। जिससे आग लग गई। आग की लपटों की बीच घिरी महिला ने शोर मचाया तो घर में मौजूद बेटे ने सिलेंडर निकाल कर बाहर फेंक दिया है। सिलेंडर बाहर फेंकते ही फट गया। वहीं आग से मां-बेटा झुलस गए। जिन्हें सीएचसी घाटमपुर ले जाया गया। वहीं से उन्हें उर्सला अस्पताल रेफर किया गया है।
मां-बेटे गंभीर रूप से झुलसे
घाटमपुर जवाहर नगर निवासी रजनी पत्नी भोला जो आज रसोई घर में खाना बना रही थी। उसी समय सिलेंडर लीक हो गया और सिलेंडर ने आग पकड़ ली। महिला अपने आप को आग की लपटों के बीच देख शोर मचाया।शोर होते ही घर में मौजूद उसका बेटा पुष्पेंद्र पहुंचकर जलते हुए सिलेंडर को जैसे तैसे उठाकर बाहर फेंक दिया। सिलेंडर फेंकते ही फट गया। वहीं आग से मां बेटे बुरी तरीके से झुलस गए। पड़ोसियों की मदद से दोनों को सीएचसी अस्पताल घाटमपुर ले जाया गया।प्राथमिक उपचार कर डॉक्टर ने कानपुर उर्सला रेफर किया है।
लीकेज सिलेंडर से लगी थी आग
टीपी लाइन रेल बाजार थाना के सामने बीते रविवार को चाय की गुमटी में भयंकर आग लगी है। सूचना होते ही कुछ ही पल में फायर यूनिट घटनास्थल पर पहुंच गई थी। जहां देख कि आग बहुत तेज धू धू कर जल रही है। यूनिट द्वारा आग बुझाते समय सिलेंडर और फ्रिज के कंप्रेशर में तेज धमाका हुआ था।वहीं इस घटना में कोई जन हानि नहीं हुई। आग का कारण पता किया गया तो दुकान में रखे सिलेंडर में लीकेज होना बताया गया। जिससे आग लग गई। पुरी दुकान जलकर राख हो गई।