किसान यूनियन के नेताओं ने CM के खिलाफ किया ऐसा अनोखा प्रदर्शन
यूपी के शाहजहांपुर में सड़क पर गहरे गड्ढे और उनमें भरे बरसाती पानी को लेकर आज किसान यूनियन ने अनोखा प्रदर्शन किया है। किसान यूनियन के नेताओं ने योगी सरकार मुर्दाबाद की नारेबाजी की। साथ ही बीच रोड पर धान बो दिए।
शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर में सड़क पर गहरे गड्ढे और उनमें भरे बरसाती पानी को लेकर आज किसान यूनियन ने अनोखा प्रदर्शन किया है। किसान यूनियन के नेताओं ने योगी सरकार मुर्दाबाद की नारेबाजी की। साथ ही बीच रोड पर धान बो दिए।
किसान यूनियन के नेताओं का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिर्फ खोखले वादे किए है। अगर उन्हें सड़क पर गड्ढे देखने है तो वह बंडा आ सकते है। आपको बता दें बंडा क्षेत्र मे सड़क की स्थिति बेहद खराब है।
ये भी पढ़ें ... बारिश से बेहाल मुंबई, CM फड़नवीस ने की अपील- जल्दी घर पहुंचे लोग
क्या है मामला ?
- सड़क पर गहरे गड्ढे और उसमें भरा बरसाती पानी बंडा क्षेत्र वासियों के लिए अब परेशानी का सबब बनता जा रहा है।
- ये रोड बंडा से बरेली के लिए जाती है। लेकिन सिर्फ रोड जाती है लोग नही।
- क्योंकि इस सड़क की हालत इतनी खस्ता हो चुकी है, इतने गहरे गड्ढे हो चुके है कि अगर गलती से किसी गाड़ी का पहिया चला जाए तो उसकी गाड़ी फंस जाती है या फिर गंभीर चोटें आ जाती है।
- जबकि इस क्षेत्र मे सबसे ज्यादा खेती करने वाले किसान रहते है।
ऐसे मे आज किसान यूनियन के नेता मंजीत सिंह के नेतृत्व में तमाम कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र की जनता ने रोड पर गहरे गड्ढों में भरे पानी मे ही धान बो दिए। उसके बाद उन्होंने जमकर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। उनका कहना है कि जो धान हम खेत में बोते हैं वही धान आज योगी आदित्यनाथ ने इन सड़कों पर बोने पर मजबुर कर दिया है।
किसान यूनियन के नेता ने कहा:
- किसान यूनियन के नेता मंजीत सिंह ने कहा कहा कि बंडा से बरेली जाने वाला स्टेट हाईवे आज जर्जर हालत मेंपहुंच चुका है।
- यहां से पैदल निकलना मुश्किल है। इस रोड पर गहरे गड्ढों गड्ढे हो चुके है जिससे कई बड़े वाहन फंस जाते है।
- ऐसे में स्कूल जाने वाले बच्चे निकल नही पाते है आए दिन गहरे गड्ढों मे भरे पानी मे गिर जाने के कारण घायल हो जाते है।
- रोड खराब होने के कारण स्वास्थ सेवाएं नही मिल पा रही है क्योंकि 108 नंबर एंबुलेंस आने से मना कर देती है। ड्राईवर कहते हे कि रोड बहुत खराब है।
- उनका कहना है कि योगी आदित्यनाथ ने सिर्फ खोखले वादे किए है। हो सकता है कि योगी आदित्यनाथ के क्षेत्र की सड़कें बन गई हो लेकिन हमारा क्षेत्र गड्ढों मे जा रहा है।
- उनका कहना है कि मुख्यमंत्री ने वादा किया था गौशाला बनाकर गायों को रखा जाएगा।
- लेकिन आज भी ये सड़कों पर आजाद घूम रही फैसले बर्बाद कर रही हैं।