कुंभ मेले में लगी आग पर CM ने दि‍ए जले हुए टेंट का हर्जाना देने के निर्देश

कुंभ आरंभ होने से ठीक एक दिन पहले दिगंबर अखाड़े के टेंट में भीषण आग लग गई। फायर ब्रिगेड और प्रशासनिक अमले ने जी तोड़ मेहनत कर आग पर काबू पा लिया है। इस आग से अखाड़े को काफी नुकसान हुआ है।  

Update:2019-01-14 13:42 IST

प्रयागराज : कुंभ आरंभ होने से ठीक एक दिन पहले दिगंबर अखाड़े के टेंट में भीषण आग लग गई। फायर ब्रिगेड और प्रशासनिक अमले ने जी तोड़ मेहनत कर आग पर काबू पा लिया है। इस आग से अखाड़े को काफी नुकसान हुआ है।

ये भी देखें : कुंभ मेला 2019: आस्था के रंग में जीवन का चित्र

क्या है मामला

जानकारी के मुताबिक गैस सिलिंडर में लीकेज की वजह से आग लगी थी। चश्मदीद के मुताबिक आग से पूरा पंडाल जलकर खाक हो गया।

इस मामले पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज मेला प्रशासन को निर्देशित किया है कि मेला परिसर में आग लगने से जो टेन्ट आदि सामग्री जली है, उसकी तत्काल प्रतिपूर्ति कर दी जाए। उन्होंने फायर सर्विस के अधिकारियों को सभी कैम्पों का निरीक्षण करने तथा भविष्य में अधिक सावधानी व सर्तकता बरतने के निर्देश दिए हैं।

ये भी देखें : प्रयाग में इतिहास : महामंडलेश्वर बनेंगी साध्वी निरंजन, मंत्री को मिलेगी उपाधि

Tags:    

Similar News