बाबर हत्याकांड: योगी सरकार का एक्शन, SHO लाइन हाजिर, भाजपा की जीत में खुशी मनाने पर मिली थी मौत
Kushinagar Babar Ali Murder Case : भाजपा (BJP) समर्थक बाबर अली के हत्या के मामले में एक्शन लेते हुए योगी सरकार ने रामकोला के थाना प्रभारी दुर्गेश सिंह को लाइन हाजिर किया।
Kushinagar Babar Ali Murder Case : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) के चुनाव परिणाम (Election Result 2022) आते ही कई जगह से एक दल द्वारा दूसरे दलों के समर्थकों से मारपीट की खबरें सामने आयी। ऐसा ही एक मामला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के गृह जनपद गोरखपुर (Gorakhpur) से सटे कुशीनगर (Kushinagar) जनपद से सामने आया। जहां विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की जीत पर जश्न मनाने वाले बीजेपी (BJP) समर्थक एक मुस्लिम युवक बाबर अली (Babar Ali) की हत्या कर दी गई।
मृतक के परिवार को 2 लाख रुपये का मुआवजा
विधानसभा चुनाव 2022 में भारतीय जनता पार्टी के जीत पर मिठाई बांटकर जश्न मनाने वाले मुस्लिम युवक की हत्या के मामले में योगी सरकार ने एक्शन लेते हुए जांच का आदेश दे दिया है। साथ ही मृतक बाबर अली के परिवार को 2 लाख रुपये की आर्थिक मदद का भी ऐलान सरकार की ओर से किया गया है।
पुलिस की लापरवाही
इस हत्याकांड के जांच में पुलिस की बड़ी लापरवाही प्रकाश में आती दिख रही है। मृतक बाबर अली की पत्नी ने 2 फरवरी को ही जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर गुहार लगाया था। जिसके बाद जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने मामले पर एक्शन लेने के लिए रामकोला थाना प्रभारी दुर्गेश सिंह को निर्देशित किया था, लेकिन इसके बावजूद भी थाना प्रभारी ने मामले पर लापरवाही बरतते हुए कोई एक्शन नहीं लिया।
पुलिस की लापरवाही पर लिया गया एक्शन
बाबर अली के हत्या के मामले में रामकोला थाना के एसएचओ दुर्गेश सिंह लापरवाही करने के कारण लाइन हाजिर किया गया है। बता दें परिवार ने बताया था कि हमने पहले भी पुलिस से शिकायत की थी लेकिन पुलिस ने इस पर कोई एक्शन नहीं लिया।
बाबर अली के हत्या के मामले की जांच कर रहे एसडीएम वरुण कुमार पांडे ने कहा- पीड़िता ने जान से मारने की धमकी मिलने की शिकायत पहले ही की थी लेकिन तब पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। फिलहाल इस मामले को लेकर हमने एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की निष्पक्षता से जांच की जा रही है।
मामले पर राज्य मंत्री का बयान
बाबर अली हत्याकांड के मामले पर राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह (Dayashankar Singh) ने कहा कि- कुशीनगर हत्याकांड से मामले में निष्पक्षता से जांच की जाएगी और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।