लखनऊ : अनुसूचित जाति जनजाति वित्त विकास निगम के अध्यक्ष डॉ. लालजी निर्मल ने आज लखनऊ में बसपा सुप्रीमो पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा भाजपा दलितों को राजनीतिक भागीदारी दे रही है जबकि मायावती ने दलित एक्ट को कमजोर किया।
और क्या बोले निर्मल
अनुसूचित जाति जनजाति उत्पीड़न निवारण अधिनियम को सबसे पहले मायावती ने कमजोर किया- लालजी निर्मल
मायावती ने ही अपनी सरकार में तत्काल केस दर्ज पर कार्रवाई किए जाने की अनिवार्यता पर रोक लगा दी थी- लालजी निर्मल
समाजवादी पार्टी दलित विरोध का सबसे बड़ा चेहरा उभर के सामने आ रहा है- लालजी निर्मल
मायावती ने एक भी दलित चेहरे को उत्तर प्रदेश में उभरने नहीं दिया- लालजी निर्मल
समाजवादी पार्टी ने अपने कार्यकाल में दलित पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए कोई भी प्रयास नहीं किया -लालजी निर्मल
पीएम मोदी ने दलित एक्ट को सशक्त बनाया-लालजी निर्मल
अखिलेश यादव ने 5 साल में किसी दलित को एमएलसी नहीं बनाया-लालजी निर्मल
सपा दलित विरोध का सबसे बड़ा चेहरा-लालजी निर्मल
दलित अब किसी एक पार्टी का नौकर नहीं-लालजी निर्मल
सपा, बसपा, कांग्रेस ने नही सोचा दलितों पर अत्याचार कैसे रुकेगा- लालजी निर्मल
माया का सोचना दलित पिटेगा तो बसपा से जुड़ेगा- लालजी निर्मल
मायावती जी कहती हैं कि पढ़े लिखे दलित हमें वोट नहीं करते इसी वजह से मायावती नहीं चाहती कि दलित पढ़े लिखे- लालजी निर्मल
बाबा भीम राव अंबेडकर कि द्रोही है मायावती- लालजी निर्मल
कांग्रेस ने दलितों को वोट बैंक बनाए रखा-लालजी निर्मल
माया कहती हैं पढ़े लिखे दलित उन्हें वोट नहीं करते-लालजी निर्मल
मायावती इस देश का सबसे बड़ा जातिवादी चेहरा-लालजी निर्मल