भूमाफिया की श्रेणी में जमीनों को चिन्हित करने में लापरवाही, 3 जिलों के DM को फटकार

राजस्व परिषद की सचिव लीना जौहरी ने अवैध भूमि के कब्जों में लापरवाही पर उन्नाव, बांदा और मथुरा के डीएम को कड़ी फटकार लगाई है।

Update:2017-06-11 12:31 IST
भूमाफिया की श्रेणी में जमीनों को चिन्हित करने में लापरवाही, 3 जिलों के DM को फटकार

लखनऊ: राजस्व परिषद की सचिव लीना जौहरी ने अवैध भूमि के कब्जों में लापरवाही पर उन्नाव, बांदा और मथुरा के डीएम को कड़ी फटकार लगाई है। इन जिलों में भूमाफिया की श्रेणी में जमीनों को चिन्हित करने में लापरवाही सामने आई है। कागजात में उन्नाव में सबसे ज्यादा भूमाफिया हैं। वहां सामान्य कब्जे वाली जमीनों पर भी भूमाफिया का अतिक्रमण बताया गया है। जौहरी ने ऐसे तीनों जिलों के डीएम को कड़ी फटकार लगाई।

दरअसल, गृह विभाग के कमांड सेंटर में प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार रविवार (11 जून) को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी डीएम-एसएसपी से रूबरू हुए। इसमें सचिव गृह मणि प्रसाद मिश्रा, एडीजी (लॉ एंड आॅर्डर) आदित्य मिश्रा समेत विभागीय अफसर मौजूद थे।

डीएम-एसएसपी की इन मुद्दों पर लगी क्लास

-समाधान दिवस और थाने, तहसील स्तर पर प्राप्त शिकायतों का समय से समाधान।

-मुकदमों में अभियोजना की कार्यवाही में तेजी।

-डायल-100 के क्रियान्यवन और सीसीटीएनएस की मौजूदा​ स्थिति।

-भू​माफियाओं का चिन्हीकरण।

-एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स ने कितनी कार्यवाही की?

-खनन माफिया का चि​न्हीकरण और कार्यवाही की रिपोर्ट।

-थाना स्तर पर हुए तबादलों पर बात हुई।

-01 अप्रैल से 30 मई तक एनएसए, गैंगेस्टर, गुंडा एक्ट और दर्ज की गई नई हिस्ट्रीशीट की रिपोर्ट।

Similar News