नई दिल्ली-लखनऊ एसी एक्सप्रेस में जमकर लूटपाट, कोच अटेंडेंट-TTE पर मिलीभगत का आरोप

Update:2017-05-12 21:05 IST
नई दिल्ली-लखनऊ एसी एक्सप्रेस में जमकर लूटपाट, कोच अटेंडेंट-TTE पर मिलीभगत का आरोप

लखनऊ: 12430 नई दिल्ली-लखनऊ एसी एक्सप्रेस में अपराधियों ने जमकर लूटपाट की। शुक्रवार (12 मई) को जब ये ट्रेन नई दिल्ली से लखनऊ आ रही थी तभी अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया।

जानकारी के अनुसार, लुटेरों ने ट्रेन के एसी टू टायर में करीब आधा दर्जन यात्रियों से लूटपाट की। इस घटना के बाद यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ा। पीड़ित यात्रियों ने कोच अटेंडेंट और टीटीई पर लुटेरों से मिलीभगत का आरोप लगाया।

दूसरी तरफ, ट्रेन में लूट की ख़बर से रेलवे में हड़कंप मचा गया। आरपीएफ और जीआरपी जांच में जुट गए हैं। लेकिन इस घटना के बाद से रेलवे अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है। वो कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।

Tags:    

Similar News