CJM कोर्ट की गिरी लिफ्ट, दर्जनों घायल, एक की हालत गंभीर

राजधानी में लिफ्टों का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को वजीरगंज थाना क्षेत्र स्थित सीजेएम कोर्ट की बिल्डिंग में चौथी मंजिल से लिफ्ट टूटकर नीचे आ गिरी। जिस समय ये हादसा हुआ उस समय लिफ्ट में कई वकील और कोर्ट के कर्मचारी मौजूद थे।

Update:2017-09-04 19:03 IST

लखनऊ : राजधानी में लिफ्टों का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार (4 सितंबर) को वजीरगंज थाना क्षेत्र स्थित सीजेएम कोर्ट की बिल्डिंग में चौथी मंजिल से लिफ्ट टूटकर नीचे आ गिरी। जिस समय ये हादसा हुआ उस समय लिफ्ट में कई वकील और कोर्ट के कर्मचारी मौजूद थे।

लिफ्ट में मौजूद करीब आधा दर्जन अधिवक्ता और कोर्ट के कई कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए। इसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। सीएम योगी ने सभी घायलों के लिए 50 हजार रुपए सहायता राशि देने की घोषणा की है।

पहले भी फंसे थे लोग

मुख्य बात यह है कि पहले भी जवाहर भवन, इंदिरा भवन से लेकर कई सरकारी भवनों की लिफ्ट में खराबी आ चुकी है। इस तरह से कई बार लोग इसमें फंस चुके हैं। लेकिन इसके बावजूद सीजेएम कोर्ट की इस लिफ्ट का किसी को ख्याल तक नहीं आया। नतीजतन ये हादसा हुआ।

ओवरलोडिंग हो सकती है वजह

निजी काम से सीजेएम कोर्ट गए विवेक ने बताया कि वो ग्राउंड फ्लोर पर लिफ्ट का इंतजार कर रहा था। इतने में काफी तेज आवाज हुई और अचानक लिफ्ट आकर नीचे गिरी। इसके बाद चारों ओर अफरातफरी मच गई। लिफ्ट के अंदर चीख पुकार मच गई। किसी तरह कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को बाहर निकाल कर अस्पताल भेजा गया। किसी की टांग टूटी तो कोई गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्होंने बताया कि लिफ्ट टूटने का अभी तक कारण ओवरलोडिंग ही समझ में आ रहा है।

कर्मचारी की हालत गंभीर

कोर्ट में मौजूद वकील हरिश्चंद्र वर्मा ने बताया कि इधर छुट्टी के बाद कोर्ट खुला था। इसके चलते आम दिनों की अपेक्षा ज्यादा चहल पहल थी। इस दौरान पांचवी मंजिल से नीचे आने के लिए ज्यादा लोग सवार हुए तो लिफ्ट अटक गई। इसके बाद लिफ्टमैन को बुलाया गया तो उसने कुछ किया जिसके बाद सीधे लिफ्ट नीचे आ गिरी। घायलों को तत्काल बलरामपुर अस्पताल भेजा गया है। जिसमे कोर्ट के कर्मचारी गौतम की हालत गंभीर है। इस घटना की जांच शुरू हो गई है और वजीरगंज पुलिस का कहना है कि हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Similar News