पिकप भवन गोमती नगर के कार्यालय में भीषण आग देखें, तस्वीरें-

Update:2019-07-03 22:14 IST
pkup-bhawan

लखनऊ: राजधानी के सरकारी कार्यालय पिकअप भवन में बुधवार देर शाम आठ बजे करीब भीषण आग लग गई। आग भवन के दूसरे तल पर लगी है जो फैलकर तीसरे तल तक जा पहुंची। आग को बुझाने के लिए मौके पर दर्जन भर से ज्‍यादा फायर ब्रिगेड लगी हुई हैं।

यह है मामला

विभूति खंड स्थित सरकारी कार्यालय पिकअप भवन में शाम आठ बजे करीब आग लग गई। सूचना के मुताबिक आग भवन के दूसरे तल पर स्थित औद्योगिक विकास विभाग के अधिकारी के कक्ष में लगी। आग की सूचना आनन-फानन फायर ब्रिगेड को दी गई। जिसके बाद मौके पर दर्जन भर से ज्‍यादा फायर ब्रिगेड पहुंची और आग बुझाने में लग गई।

[gallery ids="385001,385002"]

 

Tags:    

Similar News