UP के लिए अच्छी खबर: तेजी से गिर रहा कोरोना संक्रमण का ग्राफ, बढ़ रही रिकवरी दर

24 घंटे में UP में 3 हजार 64 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। राज्य में 24 घंटे में 63 मौतें हुईं और अब तक 6092 लोग कोरोना की चपेट में आ कर जान गवां चुके हैं।

Update:2020-10-05 19:18 IST
24 घंटे में यूपी में 03 हजार 064 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। राज्य में 24 घंटे में 63 मौतें हुईं हैं और अब तक 6092 लोग कोरोना की चपेट में आ कर जान गवां चुके हैं।

लखनऊ: यूपी में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से गिर रहा है। सरकार का दावा है कि बीती 17 सितम्बर की तुलना में आज कोरोना संक्रमण के मामलों में 34 प्रतिशत की कमी आयी है। राज्य में कोरोना से रिकवरी की प्रतिशत दर बढ़ कर 87.75 हो गई है। जिसके कारण 367 हॉटस्पॉट क्षेत्र कम हुए हैं। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि जिन जिलों में ज्यादा कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं, वहां विशेष ध्यान दिया जाए और जियोग्राफिकल मैपिंग कराकर क्लस्टर की पहचान की जाए।

UP में लगातार आ रही कोरोना मामलों में कमी

यूपी में 07-13 सितम्बर के बीच 45,287 सक्रिय मामले तथा पॉजिटिविटी दर 4.8 प्रतिशत थी। 14-20 सितम्बर के बीच 42,141 सक्रिय मामलें तथा पॉजिटिविटी दर 4.3 प्रतिशत थी। 21-27 सितम्बर के बीच 33,256 सक्रिय मामले तथा पॉजिटिविटी दर 3.2 प्रतिशत तथा 28 सितम्बर से 04 अक्टूबर के बीच 28,060 सक्रिय मामलें थे तथा पॉजिटिविटी 2.6 प्रतिशत रही। कुल मिलाकर बीती 07 सितम्बर से अब तक प्रदेश में 38 प्रतिशत की साप्ताहिक गिरावट रही है तथा पॉजिटिविटी दर 4.6 प्रतिशत रही है।

ये भी पढ़ें- रेल का सफर होगा मंहगा! इतने प्रतिशत बढ़ेगा किराया, रेलवे लेने जा रहा ये फैसला

UP में जारी कोरोना का कहर (फाइल फोटो)

24 घंटे में यूपी में 03 हजार 064 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। राज्य में 24 घंटे में 63 मौतें हुईं हैं और अब तक 6092 लोग कोरोना की चपेट में आ कर जान गवां चुके हैं। जबकि इस दौरान 07 जिलों में 100 से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। जबकि 08 जिलों में नए कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 के पार है। इस दौरान यूपी में 01 लाख 49 हजार 272 सैम्पलों की जांच की गई। इसके साथ ही यूपी में अब तक 01 करोड़ 08 लाख 88 हजार 529 सैम्पलों की जांच की जा चुकी है।

राजधानी लखनऊ में जारी कोरोना का प्रकोप

UP में जारी कोरोना का कहर (फाइल फोटो)

प्रदेश में रविवार दोपहर 3:00 बजे से सोमवार दोपहर 3:00 बजे तक नए कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामलें में राजधानी लखनऊ में 454 नए कोरोना संक्रमित सामने आए। इस दौरान कानपुर नगर में 196 नए कोरोना मरीज पाए गए हैं। यूपी सरकार द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान राजधानी लखनऊ में सबसे अधिक 11 मौतें हुईं। इसके अलावा कानपुर नगर में 08, वाराणसी में 05, प्रयागराज, गोरखपुर तथा बरेली में 03-03, जौनपुर, आजमगढ़, गाजीपुर, पीलीभीत, एटा तथा हापुड़ में 02-02 और मेरठ, मुरादाबाद, अयोध्या, लखीमपुर खीरी, देवरिया, मुजफ्फरनगर, रामपुर, हरदोई, बस्ती, सीतापुर, चंदौली, रायबरेली, सोनभद्र, बदायूं, मैनपुरी, संत कबीर नगर, कन्नौज तथा बलरामपुर में कोरोना के चलते एक-एक मौत हुई है।

ये भी पढ़ें- बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना आवश्यक: प्रिया प्रकाश

इस अवधि में यूपी में कुल 4269 कोरोना मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। मौजूदा समय में प्रदेश में 45 हजार 024 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है। जिसमें से 21 हजार 361 लोग होम आइसोलेशन में, 3525 लोग निजी चिकित्सालयों में तथा शेष एल-1, एल-2 तथा एल-3 कोविड चिकित्सालयों में इलाज करा रहे है।

इन जिलों में आए नए कोरोना मामले

UP में जारी कोरोना का कहर (फाइल फोटो)

राज्य में कोरोना संक्रमण का सबसे ज्यादा असर यूपी की राजधानी लखनऊ और कानपुर नगर में देखने को मिल रहा है। राजधानी लखनऊ में अब तक मिले कुल 55 हजार 366 कोरोना संक्रमितों में से 48 हजार 871 ठीक हो चुके है, जबकि अब तक राज्य में सबसे ज्यादा, कुल 742 लोगों की मौत हुई है। यहां मौजूदा समय में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 5753 है। कानपुर नगर में अब तक मिले 25 हजार 907 कोरोना संक्रमितों में से 22 हजार 243 ठीक हो चुके है, जबकि अब तक कुल 687 लोगों की मौत हुई है, यहां मौजूदा समय में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 2977 है। बीते 24 घंटों में राजधानी लखनऊ में यूपी में सबसे अधिक 454 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है ।

ये भी पढ़ें- CM ने की पंचायतीराज विभाग की समीक्षा, लोकल फॉर वोकल पर दिया संदेश

लखनऊ के अलावा बीते 24 घंटों में जिन जिलों में 100 से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित सामने आये हैं। उनमे कानपुर नगर में 196, प्रयागराज में 144, गोरखपुर में 133, गाजियाबाद में 162, गौतमबुद्ध नगर में 186, मेरठ में 145 तथा मुरादाबाद में 103 शामिल है। इसके अलावा 50 से ज्यादा नए संक्रमित मिलने वाले जिलों में वाराणसी में 94, बरेली में 54, आगरा में 62, लखीमपुर खीरी में 92, आजमगढ़ में 62, बुलंदशहर में 77, फर्रूखाबाद में 70 तथा रायबरेली में 53 नए कोरोना संक्रमित मिले है। इस दौरान यूपी में पीलीभीत में सबसे कम 01 कोरोना मरीज मिला है। जबकि महोबा जिलें में इन 24 घंटों में एक भी नया कोरोना मरीज नहीं मिला।

Tags:    

Similar News