लोहिया अस्पताल में डाॅक्टरों की कमी, मरीजों पर पड़ी भारी, कैसे होगा इलाज

लोहिया संस्थान में 135 फैकेल्टी कार्यरत थे,जिसमें से 43 चिकित्सक अब जा रहे हैं।

Update:2021-04-01 12:24 IST

सोशल मीडिया से फोटो

लखनऊ। राजधानी के गोमती नगर स्थित डा.राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में मरीजों को इलाज के दौरान भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा सकता है। इसके पीछे का कारण सस्थान में चिकित्सकों की कमी को बताया जा रहा है। बुधवार को लोहिया संस्थान में प्रान्तीय चिकित्सा सेवा के करीब 43 चिकित्सकों को रिलीव कर दिया गया। बताया जा रहा है कि 31 मार्च को रिलीव किये गये इन चिकित्सकों के संबद्घता की मियाद पूरी हो गयी थी। जिसके बाद लोहिया संस्थान प्रशासन ने यह फैसला लिया है।

लोहिया संस्थान में लोहिया अस्पताल का विलय

 

दरअसल साल 2019 में लोहिया संस्थान में लोहिया अस्पताल का विलय हो गया था। उस समय मरीजों का इलाज प्रभावित न हो इसके कारण करीब 43 चिकित्सकों को रोक लिया गया था। बताया तो यह भी जा रहा है कि इन चिकित्सकों को मेडिकल कालेज बन (लोहिया संस्थान) जाने पर प्रोफेसर के तौर पर नियुक्त भी किये जाने की बात की जा रही थी। लेकिन ऐसा कुछ होना तो दूर अब इन चिकित्सकों के जाने से इलाज के लिए पहुंचे मरीजों को समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

मरीजों को सूचारू रूप से इलाज


गौरतलब है कि लोहिया अस्पताल में डाॅक्टरो की कमी, मरीजों पर पड़ी भारी, कैसे होगा इलाजजिसकी वजह से 750 बेड के लोहिया संस्थान में मरीजों को सूचारू रूप से इलाज कैसे मिलेगा यह तो आने वाला वक्त बतायेगा। इसके अलावा अभी तक करीब 6 हजार मरीज रोजाना ओपीडी में देखे जाते थे। मरीजों के इस भारी दबाव को संस्थान प्रशासन के लिए व्यवस्थित करना बड़ी चुृनौती होगी। बताया जा रहा है कि इन चिकित्सकों के चले जाने से मनोरोग विभाग,चर्मरोग विभाग तथा ईएनटी विभाग में चिकित्सकों की भारी कमी हो जायेगी। जिससे एमबीबीएस करने आये छात्रों के पढ़ाई में भी दिक्कत आने की बात की जा रही है।

निदेशक ने कहा कोई दिक्कत नहीं आयेगी

डा.राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो.एके.सिंह के मुताबिक कोविड के कारण एक ओपीडी में सुपर स्पेशलिटी में 50 मरीज व सामान्य में 100 मरीज देखें जायेंगे। जिससे चिकित्सकों पर विशेष दबाव नहीं रहेगा। उन्होंने बताया कि 43 नहीं बल्कि 32 चिकित्सक को रिलीव किया गया है। इसके सापेक्ष 34 लोगों की भर्ती की जायेगी। भर्ती के लिए 134 एप्लिकेशन आ चुकी हैं,आने वाले सप्ताह तक भर्ती हो जायेगी।

रिपोर्ट- वीरेंद्र पांडे

Tags:    

Similar News