लखनऊ महोत्सव: अवध शिल्प ग्राम में पार्किंग के लिए 'नो एंट्री', स्टॉल के लिए ही कम पड़ी जगह

Update:2018-01-22 16:00 IST
लखनऊ महोत्सव: अवध शिल्प ग्राम में पार्किंग के लिए 'नो एंट्री', स्टॉल के लिए ही कम पड़ी जगह

लखनऊ: यूपी दिवस और लखनऊ महोत्सव के दौरान अवध शिल्प ग्राम परिसर में पार्किंग पर रोक लगा दी गई है। परिसर में अब 250 पंडाल लगाए जाएंगे, जिसके लिए भी जगह कम पड़ गई है। इसी वजह से अब पार्किंग परिसर से बाहर की जाएगी। इसके लिए जगह तलाश ली गई है। 24 जनवरी को पार्किंग के टेंडर जारी किए जाएंगे।

अधिकारियों ने बताया, यूपी दिवस के दौरान 'वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोजेक्ट' के स्टॉल ही लगने थे, लेकिन साथ में ही लखनऊ महोत्सव भी शुरू होगा और पंडाल की संख्या बढ़ जाएगी। पहले जहां मात्र 100 पंडाल लगने थे, वहीं अब 250 पंडाल लगाए जाने हैं। परिसर में अगर पार्किंग की जगह दी जाएगी तो पंडाल लगाने के लिए जगह नहीं बचेगी। इसलिए यहां पार्किंग बंद रहेगी।

24 जनवरी को टेंडर

महोत्सव के दौरान पार्किंग व अन्य सुविधाओं के लिए टेंडर जारी किए जाएंगे और उसी दिन से काम शुरू हो जाएगा। जिला प्रसाशन ने इस बार मोबाइल ऐप विकसित किया है। इसके माध्यम से पार्किंग को आसान बनाया जाएगा। अधिकारियों ने बताया की जो स्टाल लगाए जाएंगे उसमे यूपी और अन्य प्रांतों की विरासत को प्रदर्शित किया जाएगा।

Tags:    

Similar News