लड़की की जान बचाने वाले को लखनऊ पुलिस ने बताया आरोपी, CM द्वारा हो चुके सम्मानित
लखनऊ: आमतौर पर पुलिस का काम जनता सुरक्षा मुहैया कराना होता है लेकिन हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें कुर्सी बचाने के लिए लखनऊ पुलिस के अफसरों ने सीएम योगी से सम्मानित दिव्यांग को ही हत्यारोपी बता दिया।
यह भी पढ़ें: आरोपों से घिरे अमेरिका की पर्यावरण एजेंसी EPA के प्रमुख ने दिया इस्तीफा
जिस दिव्यांग ने नदी में डूबती लड़की की जान बचाई थी, लखनऊ पुलिस ने उसी पर 1090 चौराहे पर मासूम की हत्या का आरोप लगा दिया। जी हां, दिव्यांग कलाम को लखनऊ पुलिस मासूम का हत्यारा बता रही है।
वैसे मोहम्मद कलाम सीएम योगी से रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार पा चुका हैं। बता दें, महिला कल्याण विभाग मोहम्मद कलाम की पूरी पढ़ाई करा रहा था। लखनऊ पुलिस ने अपनी नाकामी छिपाने के लिए रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार विजेता दिव्यांग मोहम्मद कलाम को हत्यारोपी बताया है।