Lucknow News: ईमानदारी से दायित्वों का निर्वाहन ही है शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि: मंत्री जयवीर सिंह

Lucknow News: संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश के रेडियो जयघोष की पहली वर्षगांठ बुधवार 9 अगस्त को उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी की वाल्मीकि रंगशाला में मनायी गई।

Update:2023-08-10 22:05 IST
Radio Jaigosh Anniversary Celebration at Sangeet Natak Academy, Lucknow

Lucknow News: संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश के रेडियो जयघोष की पहली वर्षगांठ बुधवार 9 अगस्त को उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी की वाल्मीकि रंगशाला में मनायी गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि अगर देशवासी अपने दायित्वों का निर्वाह ईमानदारी से करेंगे तो वह शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर उन्होंने आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत अमृत रथ यात्रा को भी झंडा दिखा कर रवाना किया।
इस अवसर पर मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि नौ अगस्त वह शुभ दिन है जिस दिन देश अगस्त क्रान्ति दिवस और काकोरी शहीद दिवस के साथ विश्व आदिवासी दिवस भी मना रहा है। इसके साथ ही राष्ट्रीय भावना से हर नागरिक को जोड़ने के लिए विशेष अभियान मेरी माटी, मेरा देश की शुरूआत की गई है। उन्होंने रेडियो जयघोष की पहली वर्षगांठ की बधाइयां देते हुए कहा कि रेडियो जयघोष अपना विस्तार करे और गांव के बच्चों से लेकर युवाओं तक से जुड़े।

प्रमुख सचिव संस्कृति और पर्यटन मुकेश मेश्राम ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत रवाना की गई अमृत रथ यात्रा प्रदेश के 21 जनपदों से गुजरेगी। सभी जगहों पर राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम और लेजर शो भी होंगे। इसके साथ ही अभिलेखागार की प्रदर्शनी जन जन को प्रेरित करेगी। उन्होंने जल, जंगल, जमीन को संरक्षित करने का भी संदेश दिया। उन्होंने हर घर तिरंगा अभियान से जुड़ने का भी आवाह्न किया। संस्कृति विभाग के सहायक निदेशक और रेडियो जयघोष के नोडल अधिकारी अमित अग्निहोत्री ने रेडियो जयघोष की पहली वर्षगांठ पर एक साल की उपलब्धियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 107.8 एफएम के माध्यम से नए कार्यक्रमों भी प्रसारित किये जाएंगे। इस अवसर पर भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो.मांडवी सिंह, उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के निदेशक तरुण राज, लोक एवं जनजाति संस्कृति संस्थान के निदेशक अतुल द्विवेदी, संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश की सहायक निदेशक रेनू रंग भारती, रेडियो जयघोष के समन्वयक डॉ.दुर्गेश पाठक सहित कई विशिष्ट जन उपस्थित रहे।

इस अवसर पर हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत, परंपरा के अनुसार सरस्वती वंदना और स्वागत गीत के साथ की गई। इसे भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय के वृंद दल में कमलेश दुबे, नीलू पाण्डेय, नलिनी त्रिपाठी, रत्ना चतुर्वेदी, प्रियंका श्रीवास्तव, आम्रपाली गुप्ता, राजू चौधरी, कुंदन पाठक, साहिल कौशिक शामिल रहे। भारतेन्दु नाट्य अकारदमी के वृंद ने अविनाश सिंह के नेतृत्व में “हम हैं इसके मालिक, हिन्दुस्तान हमारा” गीत सुनाया। इस क्रम में रजनी वर्मा के साथ आरोही श्रीवास्तव गौरंगी श्रीवास्तव, रिया सिंह, सुनिष्का कश्यप ने “भारती जयविजय करें” पर सुंदर कथक नृत्य की प्रस्तुति दी। इसके बाद कुलदीप सिंह की ऑरकेस्ट्रा बैंड ने “संदेशे आते हैं” गीत सुनाकर सबको राष्ट्रभक्ति के रंग से सराबोर कर दिया।

Tags:    

Similar News