एक तो चोरी, ऊपर से सीनाजोरी ! चेकिंग करने आए अधिकारी की बिजलीचोर ने की जमकर पिटाई

जिले के नखासा थाना इलाके के मिठोली गांव में बिजली चोरी की शिकायत के बाद बिजली विभाग की टीम औचक निरीक्षण करने पहुंच गई। अधिशाशी अभियन्ता राजेश कुमार के नेतृत्व में पांच

Update:2017-05-10 12:20 IST

संभल: जिले के नखासा थाना इलाके के मिठोली गांव में बिजली चोरी की शिकायत के बाद बिजली विभाग की टीम औचक निरीक्षण करने पहुंच गई। अधिशाशी अभियन्ता राजेश कुमार के नेतृत्व में पांच सदस्य टीम बनाई गई थी। राजेश कुमार ने बताया कि गांव के ही रणवीर सिंह के घर पर तीन महीने पूर्व बिजली चोरी पकड़ी गई थी।

क्या है पूरा मामला?

-रणवीर सिंह ने अधीक्षण अभियन्ता के यहाँ शिकायत करते हुए कहा कि मेरे यहाँ कोई बिजली चोरी नही पकड़ी गई है।

- इसके बाद मंगलवार को टीम दुबारा चेकिंग के लिए पहुंच गई

-उनके आने पर रणवीर सिंह ने बिजली चेकिंग करने से टीम को रोक लिया और कमरे में बन्द करके जेई एक्सईएन को लाठी डंडो से जमकर पीटा जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया।

- किसी तरह उन्हें जिला अस्पताल लाया गया। दोनों का उपचार चल रहा है।

-घटना की एफआईआर नखासा थाने में दर्ज की गई है। एसओ देवेन्द्र शर्मा ने बताया कि जेई नरेश कुमार की तहरीर पर रणवीर, धीर सिंह, रणजीत के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

Similar News