16 मार्च को नहीं होगी BJP विधायकों की बैठक, UP CM के लिए अभी और करना होगा इंतजार

Update:2017-03-15 21:04 IST

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत पाने के बाद सीएम चेहरे को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में कसरत तेज हो गई है। चर्चा में पहले ये था कि 16 मार्च को राजधानी लखनऊ में विधायकों की एक बैठक के बाद सीएम के चेहरे का चुनाव किया जाएगा, लेकिन पार्टी सूत्रों ने बताया कि अब ऐसी कोई बैठक प्रदेश की राजधानी या राष्ट्रीय राजधानी में नहीं होनी है।

इसका मतलब है कि यूपी सीएम की घोषणा के लिए अभी और इंतजार करना होगा। उम्मीद है कि जल्द ही इस संबंध में पार्टी का शीर्ष नेतृत्व कोई घोषणा कर सकता है। पार्टी सूत्र ने ये भी बताया कि 18 मार्च को यूपी बीजेपी विजय दिवस मनाने पर विचार कर रही है इसलिए भी सीएम के चुनाव पर फैसला टल सकता है।

ये भी पढ़ें ...UP के CM पद के लिए राजनाथ सिंह सबसे अच्छा विकल्प क्यों नहीं हो सकते?

Tags:    

Similar News