लखनऊ: राजधानी के वीआईपी रोड स्थित ईको गार्डेन में लगी आग की घटना पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती भड़क उठी हैं। उन्होंने इसे सरकार और प्रशासन की लापरवाही करार देते हुए कहा, है कि 'ऐसे भव्य सार्वजनिक व पर्यटक स्थलों की उपेक्षा व अनदेखी अच्छी बात नहीं है।'
मायावती ने कहा, इस संबंध में बसपा के चार वरिष्ठ पदाधिकारियों की एक कमेटी जल्द ही सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलेगी। बोलीं, 'बसपा सरकार के बाद के छह वर्षों से स्मारक व पार्क उपेक्षित है।'
स्मारक व पार्क प्रदेश की धरोहर हैं
यूपी की पूर्व सीएम ने कहा, 'राज्य सरकार को बार-बार इस ओर ध्यान दिलाया जाता है। पार्टी ने हाल ही में बीजेपी सरकार का ध्यान कांशीराम जी के स्मारक स्थल की तरफ दिलाया था। बसपा सरकार में बने स्मारक व पार्क प्रदेश की धरोहर हैं।'
सीएम से मिलेगी चार सदस्यीय कमेटी
बसपा सुप्रीमो मायावती ने पार्कों के रखरखाव के लिए चार सदस्यीय कमेटी गठित की है। इसमें राष्ट्रीय महासचिव सतीश चन्द्र मिश्र, प्रदेश अध्यक्ष राम अचल राजभर, नेता विधानमंडल दल लालजी वर्मा और पूर्व मंत्री इन्द्रजीत सरोज शामिल हैं। ये नेता सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलकर स्मारकों व पार्कों की देखभाल की मांग करेंगे।