Meerut News: बोली महिला नर्स-नौकरी के लिए ढाई लाख की रिश्वत ली, 6 महीने बाद नौकरी से निकाला, कड़ी कार्रवाई के निर्देश

Meerut News: सर्किट हाऊस में महिलाओं से संबंधित मामलों की जनसुनवाई के दौरान उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्या डॉ0 हिमानी अग्रवाल ने की सुनवाई।;

Update:2025-02-27 17:31 IST

Meerut News (Image From Social Media)

Meerut News: मेरठ के सर्किट हाऊस में महिलाओं से संबंधित मामलों की जनसुनवाई के दौरान उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्या डॉ. हिमानी अग्रवाल उस समय दंग रह गई जब जनसुनवाई के दौरान आशा ज्योति केंद्र मेडिकल कॉलेज में कार्य करने वाली नर्स आरती गौतम ने आरोप लगाया कि प्रोजेक्ट मैनेजर नितिन, मारूफ खान, महिला शक्ति केंद्र में कार्यरत द्वारा नेहा त्यागी के द्वारा उससे नौकरी लगवाने के नाम पर ढाई लाख रुपए की रिश्वत ली गई। लेकिन,उसके बाद 6 महीने बाद उसे नौकरी से निकाल दिया गया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसके बाद भी नेहा त्यागी को जिला प्रोबेशन कार्यालय में दोबारा से जॉइनिंग कर दी गई। किसी भी तरह की कार्रवाई नेहा त्यागी के खिलाफ नहीं की गई। उसके साथ ही आशा ज्योति केंद्र में केस वर्कर के पद पर नियुक्त आशा ज्योति ने आरोप लगाया कि सहकर्मी अजय कुमारी गुंजन पूजा रानी वर्मा के द्वारा उसे जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया गया।

राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉक्टर हिमानी अग्रवाल ने अधिकारियों को दोनो प्रकरणों में कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के स्पष्ट निर्देश हैं कि किसी भी तरह से भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, उन्होंने कहा कि दोनों ही मामले में एफआईआर दर्ज है उसके बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है, इस संबंध में उच्च अधिकारियों से मिलकर कड़ी कार्रवाई कराई जाएगी।

इससे पहले जनसुनवाई के दौरान राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉक्टर हिमानी अग्रवाल ने महिलाओं से कहा कि वह खुलकर अपनी बात रखें। उन्होने कहा कि पुलिस अधिकारी महिला उत्पीडन से संबंधित घटनाओं का संज्ञान प्राथमिकता पर लेते हुये त्वरित कार्यवाही करें। जनसुनवाई के दौरान अनुपस्थित अधिकारियो के संबंध में उन्होने कहा कि इसकी सूची बनाकर विभाग के संबंधित उच्चाधिकारी को भेजी जायेगी। जनसुनवाई में पुलिस से संबंधित कुल 25 प्रकरण प्राप्त हुये। जनसुनवाई के दौरान राज्य महिला आयोग की सदस्या के संबंधित अधिकारी को प्रार्थना पत्र पर तत्काल निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अशोक कटारिया, अपर जिलाधिकारी (नगर) बृजेश कुमार, अपर नगर मजिस्ट्रेट (सदर) रश्मि कुमारी, पीडीडीआरडीए सुनील कुमार सिंह, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, पुलिस महिला थाना व थाना एएचटीयू प्रभारी, जिला प्रोबेशन अघिकारी अतुल कुमार सोनी, खुशबू शर्मा, जिला मिशन कोडिनेटर महिला एवं बाल विकास विभाग व विभिन्न विभागों से कर्मचारी उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News