Meerut News: खाने को लेकर शादी में चली गोली, पत्थर बाजी, तीन को जाना पड़ा हवालात

Meerut News: थाना प्रभारी ने बताया कि 26 फरवरी को पीआरवी 3801 पर तैनात कर्मचारी द्वारा सूचना दी गयी कि ग्राम ततीना मे दो पक्षों मे आपसी विवाद मे गोली चलने व पत्थरबाजी हो रही है।;

Report :  Sushil Kumar
Update:2025-02-27 21:01 IST

Meerut News

Meerut News: मेरठ जनपद के गांव ततीना में एक शादी समारोह में घराती और बराती खाना खा रहे थे। तभी खाने की प्लेट को लेकर दो पक्षों में टकराव हो गया। मारपीट होने लगी। यहां तक कि फायरिंग और पत्थर बाजी होने लगी। घटना से शादी समारोह में अफरा-तफरी मच गई। इस मामले में पुलिस ने दो भाइयों समेत तीन लोगों को आज गिरफ्तार किया है।

थाना मवाना प्रभारी विशाल कुमार श्रीवास्तव ने आज शाम बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम ग्राम ततीना थाना मवाना निवासी सचिन पुत्र नानक , शिवम उर्फ श्याम पुत्र नानक और आदित्य पुत्र कविन्द्र हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से दो तमंचे कारतूस बरामद किए हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि 26 फरवरी को पीआरवी 3801 पर तैनात कर्मचारी द्वारा सूचना दी गयी कि ग्राम ततीना मे दो पक्षों मे आपसी विवाद मे गोली चलने व पत्थरबाजी हो रही है।

सूचना पर थाना मवाना पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये ग्राम ततीना मे घटनास्थल पर पहुंच कर लोगों से पूछताछ की गयी तो ज्ञात हुआ की प्रथम पक्ष के ततीना निवासी आदित्य पुत्र कविन्द्र व दो अज्ञात तथा द्वितीय पक्ष के सचिन और श्याम पुत्र नानक निवासी ग्राम ततीना द्वारा 25 फरवरी को शादी में बुलन्दशहर के गांव पलवाडा में हुए विवाद को लेकर दोनों पक्षों में आपस मे पत्थरबाजी करते हुये दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे को जान से मारने की नीयत से एक दूसरे पर तमंचे से फायर किया गया है।

घटना के संबंध में मवाना थाने पर सचिन, आदित्य, शिवम उर्फ श्याम और दो व्यक्ति अज्ञात नाम पता अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया था। शादी समारोह में दोनों पक्षों के बीच खाने की प्लेट को लेकर विवाद हुआ बताया जा रहा है।

Tags:    

Similar News