यूपी: थाने में SHO ने नाबालिग से किया रेप, आईजी से लगाई न्याय की गुहार

यूपी के थानों में महिलाओ और लड़कियों की इज्जत पर पुलिसकर्मी ही डाका डालने का काम कर रहे हैं। ताजा मामला कानपुर देहात के रसूलाबाद थाने का सामने आया है।

Update:2017-07-23 02:47 IST
यूपी: थाने में SHO ने नाबालिग से किया रेप, आईजी से लगाई न्याय की गुहार

कानपुर: यूपी के थानों में महिलाओ और लड़कियों की इज्जत पर पुलिसकर्मी ही डाका डालने का काम कर रहे हैं। ताजा मामला कानपुर देहात के रसूलाबाद थाने का सामने आया है। जिसके थानेदार भूपेंद्र राठी पर एक नाबालिग लड़की ने थाने के अंदर ही रेप करने का आरोप लगाया है। लड़की का यह भी आरोप है जब रेप के बाद उसकी हालत खराब हो गई तो राठी ने सुबह उसे हॉस्पिटल में भर्ती करा कर इलाज भी कराया था। वैसे यह मामला 07 जुलाई का है लेकिन लड़की का आरोप है की तब थानेदार उसे और उसके परिवार को धमकी देकर जबरन गांव से बाहर नहीं आने दे रहा था। गांव में उसने कई दबंग लोगों को घर के बाहर पहरे पर लगा दिया था।

क्या है मामला ?

कानपुर देहात में रसूलाबाद के पास एक गांव की रहने वाली नाबालिग लड़की अपने पिता के साथ कानपूर आईजी आलोक सिंह को अपनी आप बीती बताने पहुंची। लड़की का आरोप है कि उसके गांव के कौशल किशोर ने सुसाइड किया था। इस मामले में गवाही देने के बहाने पुलिस वाले उसे घर से बुला ले गए थे। थाने लाकर रात में थानेदार भूपेंद्र राठी ने पूछताछ के बहाने उसे अपने कमरे में बुलाया। वहां उसे कौशल ने सुसाइड केस में फंसाने की धमकी दी औऱ उसके साथ रेप किया।

यह भी पढ़ें .... UP की मां का दर्द : बेटी का न हो जाए रेप, इसलिए 13 साल में कर रहे शादी

आईजी से लगाई न्याय की गुहार

विक्टिम ने बताया कि इस घटना के बाद जब उसकी तबियत ख़राब हो गई तो सुबह कैशल ने उसे रसूलाबाद के एक हॉस्पिटल में भर्ती करा कर इलाज कराया। इसके बाद यह धमकी देकर उसे गांव में छुड़वा दिया कि अगर उसने किसी से शिकायत की तो किसी आरोप में उसे और उसके परिवार को जेल भेज दिया जाएगा। विक्टिम ने अपने पिता को पूरी बात बताई। मौका मिलने पर वह मामले की शिकायत करने कानपुर आईजी कार्यालय पहुंची।

पुलिस महकमे में मचा हडकंप

मामले की जानकारी होने के बाद पूरे पुलिस महकमे में हडकंप मच गया। आईजी ने इस मामले में तुरंत संज्ञान लेते हुए जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Similar News