BSP को वोट ना देना इस परिवार पर पड़ा भारी, दबंगों ने जमकर पीटा, दी जान से मारने की धमकी
जिले में चुनाव भले ही ख़त्म हो गया हो लेकिन चुनावी रंजिशखत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे। बडौत विधानसभा में बसपा को वोट ना देना एक परिवार पर इतना भारी पड़ेगा उन्होंने
बागपत: जिले में चुनाव भले ही ख़त्म हो गया हो लेकिन चुनावी रंजिश खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहें। बडौत विधानसभा में बसपा को वोट ना देना एक परिवार पर इतना भारी पड़ेगा उन्होंने कभी नहीं सोचा था। बेजेपी को वोट देकर लौट रही महिला से दबंगों ना सिर्फ मारपीट की बल्कि उसके कपडे भी फाड़ दिए।
क्या है पूरा मामला
-बड़ौत में वोटिंग के दौरान एक परिवार ने बीजेपी को वोट दिया था।
-तभी कुछ दबंगों ने इनको अपना निशाना बना लिया।
- बसपा को वोट ना देने पर घर की महिला के साथ मारपीट की।
-दबंगों ने महिला पर हाथ उठाया और उसके कपडे भी फाड़ दिए।
-इस हादसे से गुस्साए परिजन थाने में दबंगों की शिकायत दर्ज करवाई।
-तभी थाने से वापिस लौट रहे पूरे परिवार पर बदमाशों ने फिर हमला बोला और सबको जमकर पीटा।
-जिसमे तीन महिला समेत 5 घायल हो गए।
-सिर्फ इतना ही नहीं दबंगों ने एक युवक का अपहरण किया और परिवारवालों को जान से मारने की धमकी दी ।