VIDEO: चोरी के शक में भीड़ ने युवक को बेरहमी से पीटा, चिल्लाता रहा युवक 'मैंने नहीं की कोई चोरी'
शहर के कोटला चुंगी इलाके में रविवार सुबह इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला नज़ारा देखने को मिला। बीच सड़क भारी भीड़ में मौजूद एक शख्स को लोगों ने चोरी के शक में जमकर पीटा। वो पर चीख-चीख कर अपनी बेगुनाही बयान कर रहा था। मगर लोगों में मानों इंसानियत खत्म हो चुकी थी।
फ़िरोज़ाबाद : शहर के कोटला चुंगी इलाके में रविवार सुबह इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला नज़ारा देखने को मिला। बीच सड़क भारी भीड़ में मौजूद एक शख्स को लोगों ने चोरी के शक में जमकर पीटा। वो लगातार चीख-चीख कर अपनी बेगुनाही बयान कर रहा था। मगर लोगों में मानों इंसानियत खत्म हो चुकी थी।किसी ने भी उसकी एक नहीं सुनी और खुद ही फैसला कर दिया।
क्या है पूरा मामला ?
-फिरोजाबाद के कोटला चुंगी इलाके में भारी भीड़ ने एक 21 वर्षीय युवक को जमकर पीटा।
-वहां मौजूद लोगों को शक था की उस युवक ने राकेश कुमार नामक एक राहगीर का मोबाइल चुराया है।
-शक के दायरे में उस युवक को लोगों ने सरेआम बीच सड़क पर ही सज़ा दे डाली।
-वो सबको बार-बार कहता रहा कि उसने कोई चोरी नहीं की।मगर किसी ने भी उसकी नहीं सुनी।
- नजदीकी थाने से कुछ पुलिसकर्मी आए और युवक को थाने लेकर जाने को बोला। मगर लोगों ने तो थानेदार साहब की भी नहीं सुनी और उनके बोलने के बावजूद उसको पीटते रहे।
- बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने मामला शांत करवाया और युवक को वहां से ले गई।
आगे की स्लाइड में देखें वीडियो ...