Moradabad: चौधरी भूपेंद्र सिंह का सिसोदिया पर हमला, कहा- कुछ गलत किया ही नहीं, तो जांच से क्या घबराना
Moradabad: पंचायत राज मंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह ने कहा है कि जब मनीष सिसोदिया ने कुछ गलत किया ही नही ,तो जांच से क्या घबराना, जांच एक प्रक्रिया है।
Moradabad: उत्तर प्रदेश में कैबिनेट मंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह (Cabinet Minister Chaudhary Bhupendra Singh) ने दिल्ली की आप की सरकार (AAP Government) पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि वो ख्याली पुलाव पका रहे है, दरअसल जब से दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Delhi Deputy CM Manish Sisodia) पर जांच एजेंसियों ने शिकंजा कसा है, उसी समय से उनकी तरफ से बयान दिए जा रहे है। उनका कहना है कि 2024 के लोकसभा चुनाव (2024 Lok Sabha) में अब मोदी के स्थान पर लोग अरविंद केजरीवाल को देखना चाहते है। उनके इस बयान के बाद से भाजपा ने आम आदमी पार्टी पर मोर्चा खोल दिया है।
मनीष सिसोदिया ने कुछ गलत किया ही नहीं, तो जांच से क्या घबराना: मंत्री
इस पर जवाब देते हुए योगी सरकार (Yogi Government) के पंचायत राज मंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह (Panchayat Raj Minister Chaudhary Bhupendra Singh) ने कहा है कि जब मनीष सिसोदिया ने कुछ गलत किया ही नही ,तो जांच से क्या घबराना, जांच एक प्रक्रिया है। उसका हमें स्वागत करना चाहिए, लेकिन एक कहावत है न चोर की दाढ़ी में तिनका और घबराएगा वो जिसने गलत काम किया हो। भाजपा सरकार चाहे प्रदेश या केंद्र को हो, जीरो टॉलरेंस की नीति पर चल रहे हैं। हमारे देश के प्रधानमंत्री संकल्पित है कि देश से भ्रष्टाचार को खत्म करना है।
शिवपाल यादव के लैटर का दिया जवाब
वहीं, शिवपाल यादव (Shivpal yadav) द्वारा जारी किए गए उस लैटर का भी जवाब दिया है जिसमें शिवपाल ने अखिलेश यादव की तुलना कंस से की गई है, इस पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए योगी के मंत्री ने कहा कि पिछले कुछ सालों में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने अपने पिता के साथ जिस तरह का व्यवहार किया है, उससे शिवपाल यादव आहत है, हालांकि ये उनका पारिवारिक मामला है।