ये है यूपी पुलिस की लापरवाही का नजारा, सड़क पर लावारिस पड़ी 'DIAL 100'
सूबे में सरकार बदली, सूबे के मुख्यमंत्री बदले, डीजीपी बदले, आईजी डीआईजी बदले पर नहीं बदली तो वो है यूपी पुलिस की कार्यप्रणाली। क्योकि यूपी पुलिस ने तो मानो कसम खा रखी है कि हम नहीं सुधरेंगे यूपी
बागपत : सूबे में सरकार बदली, मुख्यमंत्री बदले, डीजीपी बदले, आईजी डीआईजी बदले पर नहीं बदली तो वो है, यूपी पुलिस की कार्यप्रणाली। क्योंकि यूपी पुलिस ने तो मानो कसम खा रखी है, कि हम नहीं सुधरेंगे यूपी में भले ही योगी राज आ गया हो चाहे फिर यूपी के डीजीपी सुलखान सिंह ने पुलिस मुखिया की सल्तनत संभाल ली हो लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता । ये यूपी की बागपत पुलिस है जो अपनी मर्जी चलाती है।
- बागपत पुलिस से कोई भी उम्मीद रखना बेकार है, क्योंकि ये तो गहरी नींद में सोई है।
- थानों में या कभी सड़को पर लावारिस वाहन तो आपने खूब देखे होंगे।
-मगर अब जनता कि गाढ़ी कमाई के अरबों रूपए खर्च यूपी पुलिस को दी डायल 100 भी लावारिस नजर आ रही है।
- पुलिसकर्मी यूपी 100 को लावारिस हालत में राम भरोसे छोड़ घंटो के लिए गायब हो जाते हैं।
- अब आप अंदाजा लगाईये जब यूपी 100 ही लावारिस हो जाएगी तो बदमाशो पर खाखी क्या सख्ती करेगी?