योगी जी! गोरखपुर में बदहाली पर बहा रहा आंसू, 8 लाख की लागत से बना NNM सेंटर

Update:2017-07-31 15:16 IST

गोरखपुर: सूबे का शासन जहां आमजन के स्वास्थ्य सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने में लगा है। वहीँ सीएम योगी आदित्यनाथ के अपने जिले में ही स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार लोग सरकार की मंशा में पलीता लगाने में लगे हैं। ऐसा ही मामला विकास खण्ड सहजनवा के रामनगर सुरस में देखने को मिल रहा है।

वर्ष 2006 में स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांव की गर्भवती महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य सुविधा व टीकाकरण के लिए लगभग 8 लाख की लागत से कार्यदायी संस्था पैक्सफेड द्वारा भवन का निर्माण कराया गया था। इसमें प्रसव कक्ष से लेकर एनएनएम के लिए आवासीय कक्ष भी बना, ताकि एनएनएम रात्रि निवास करें और मरीजों को 24 घंटे इलाज मिल सके। लेकिन विभागीय उदासीनता के चलते यहां स्वास्थ्य सुविधा के लिए बना यह सेंटर अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है।

ये भी देखें:शाहजहांपुर : योगी सरकार में 102 नंबर एंबुलेंस बनी सफेद हाथी

भवन के चारो तरफ झाड़-झाड़िया उगी हुई हैं। खिड़की दरवाजों का पता नहीं, नलों की टोटियां गायब हैं। जितने भी कक्ष बने हैं उनमें गंदगी का अंबार लगा हुआ है, देखने से नही लगता कि यह स्वास्थ्य सुविधा के लिये बनाया गया कोई भवन है।

गांव के रवीश, कचालू, रामसागर, जितेंद्र, सुरेश का कहना था कि जबसे सेंटर बना है अभी तक यहां स्वास्थ्य विभाग का कोई भी कर्मचारी नही आया है। कभी कभार एक मैडम गाँव मे आती भी हैं, तो किसी के घर बैठकर चली जाती हैं। नवजात के टीकाकरण व प्रसव के लिए शहर जाना पड़ता है।

इस बाबत एसडीएम दिनेश मिश्र का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है, विभाग को रिपोर्ट भेजकर कार्रवाई के लिए कहा जाएगा।

Tags:    

Similar News