ऑनलाइन दूर होंगी एनआरआई की शिकायतें, जिलों में बनी छह सदस्यीय कमेटी

Update:2018-01-16 22:32 IST

लखनऊ : दूर देश में बसने वाले अप्रवासी भारतीयों के लिए अच्छी खबर है। अब वह अपनी शिकायतें आनलाइन दर्ज करा सकते हैं, राज्य सरकार उनकी समस्याओं के समाधान की पूरी कोशिश भी करेगी। इसके लिए जिला स्तर पर छह सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है और एक नयी वेबसाइट upnrigrs.in भी बनाई गई है। इसका संचालन उद्योग बंधु स्थित ‘‘यूपीएनआरआई शिकायत निवारण केन्द्र’’ से होगा।

ये भी देखें : रमा रमण पर मेहरबान सरकार, अब एनआरआई विभाग का भी अतिरिक्त प्रभार

जनपद स्तर पर बनाई गई समिति में जिलाधिकारी अध्यक्ष, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सदस्य और उ0प्र0 वित्तीय निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक को सदस्य सचिव नामित किया गया है। विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी/उपाध्यक्ष के नामित अधिकारी भी कमेटी के सदस्य होंगे।

प्रमुख सचिव आलोक सिन्हा के मुताबिक वेबसाइट में प्राप्त शिकायतों की समय से मानीटरिंग होगी। डीएम, एसएसपी, सीडीओ और संबंधित विकास प्राधिकरणों के सीईओ एनआरआई की वेबसाइट से मिली शिकायतों का निस्तारण करेंगे। वेबसाइट की सहज उपलब्धता के लिए भारत सरकार के पोर्टल ‘मदद’ (MADAD) पर भी हाइपरलिंक की सुविधा दी गई है।

Tags:    

Similar News