अच्छी खबर! मेरठ में आज नहीं मिला एक भी कोरोना मरीज, स्वास्थ्य विभाग ने ली राहत की सांस
Meerut News: मेरठ जनपद में बुधवार को 5250 सैंपल की जांच में कोई कोविड पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है, जिससे स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है। वहीं, वर्तमान में मेरठ में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 79 हो गई है।
Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद के लिए बुधवार को अच्छी खबर आई है। बुधवार को 5250 सैंपल की जांच में कोई कोविड पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है, जिससे स्वास्थ्य विभाग (health Department) ने राहत की सांस ली है। वर्तमान में मेरठ में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों (Active Corona Case In Meerut) की संख्या 79 हो गई है। 75 मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है, जबकि 4 मरीज अस्पताल में हैं। हालांकि 15 लोगों ने कोरोना को मात भी दी है।
अभी सावधान रहने की जरूरत है: स्वास्थ्य विभाग
वहीं, इससे पहले मंगलवार को मेरठ में 9 कोरोना पॉजिटिव केस (corona positive case in meerut) मिले थे। कोरोना की तीसरी लहर का पीक आने के बाद सक्रिय केस लगातार कम हो रहे हैं। ठीक होने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। पिछले 22 दिन से संक्रमित से अधिक स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा रहा है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग (health Department) का मानना है कि अभी सावधान रहने की जरूरत है। मास्क और फिजिकल डिस्टेंसिंग जरूरी है।
कोरोना की तीसरी लहर में कोरोना केसों में हुआ था इजाफा
बता दें कि मेरठ में कोरोना की तीसरी लहर (third wave of corona in meerut) की शुरुआत दिसंबर के अंतिम सप्ताह से होनी शुरु हुई थी। इसमें तेजी जनवरी माह में आई। चार जनवरी को 86 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। एक्टिव मरीजों की संख्या 256 थी। पांच जनवरी को 92 कोरोना संक्रमित मरीज मिले और एक्टिव केस की संख्या 341 हो गई। एक संक्रमित की मौत भी हुई। छह जनवरी को 303 कोरोना संक्रमित मरीज मिले, जिसके बाद एक्टिव केसों की संख्या 640 पहुंच गईं।
इसके बाद, सात जनवरी को 405 कोरोना संक्रमित मरीज मिले, जिसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 1038 पहुंच गई। दो संक्रमितों की मौत भी हुई। आठ जनवरी को 560 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. एक्टिव मरीजों की संख्या 581 पहुंच गई। वहीं, एक संक्रमित की मौत हो गई। तीसरी लहर के दौरान सबसे अधिक मरीज 21 जनवरी को मिले। इस दिन मेरठ जिले में 6424 लोगों की जांच में कोरोना के 719 नए मरीज मिले, जबकि दो लोगों की मौत हो गई।
देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।