UP Election 2022: एक और बड़े नेता ने किया चुनाव लड़ने से इंकार, पूर्व मंत्री और पूर्व विधायक की हैसियत से राजनीति में सक्रिय
Meerut News: भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी के बाद 2022 के चुनाव को ना कहने वाले पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी मेरठ से जुड़े प्रदेश के दूसरे बड़े नेता हैं।
Meerut News: उत्तर प्रदेश के एक और बड़े नेता ने 2022 का चुनाव (UP Election 2022) लड़ने से इंकार किया है। दो दशक से अधिक समय तक राजनीति में सक्रिय रहे हाजी याकूब कुरैशी (Haji Yaqoob Qureshi ) अब विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। डेमनमार्क के कार्टूनिस्ट को लेकर चर्चित हुए बसपा के पूर्व विधायक हाजी याकूब कुरैशी ने खुद इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि मैं चुनाव बेशक नही लड़ू लेकिन, धर्मनिरपेक्ष ताकतों को मजबूत बनाने का काम करता रहूंगा।
बसपा और सपा सरकार में मंत्री रहे हाजी याकूब कुरैशी ने यह भी कहा है कि 2022 का चुनाव मेरा बेटा (Haji Yaqoob Qureshi son Imran Qureshi ) इमरान कुरैशी लड़ेगा। बता दें कि भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी के बाद 2022 के चुनाव को ना कहने वाले पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी मेरठ से जुड़े प्रदेश के दूसरे बड़े नेता हैं। बातचीत में हाजी याकूब कुरैशी ने कहा है कि वह विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। उनके बेटे हाजी इमरान कुरैशी चुनाव लड़ेंगे। यहां गौरचलब है कि हाजी याकूब कुरैशी कोरोना संक्रमण के दौरान बीमार हो गए थे। हालांकि अब याकूब कुरैशी पूरी तरह स्वस्थ्य है, लेकिन उन्होंने चुनाव से किनारा कर लिया है।
हाजी याकूब राजनीति करियर (Yaqoob Qureshi political career)
बता दें कि हाजी याकूब की मेरठ समेत वेस्ट यूपी में मुस्लिम राजनीति में पकड़ रही है। वह 2002 और 2007 में विधायक बने। 2002 में वह खरखौदा सीट से बसपा के टिकट पर विधायक बने थे। 2007 में बसपा से टिकट नहीं मिलने पर यूपी यूडीएफ उम्मीदवार के तौर पर मेरठ शहर से चुनाव लड़े और जीत दर्ज की। बाद में वह फिर बसपा में शामिल हो गए। 2012 में चौधरी अजित सिंह की पार्टी रालोद से उन्होंने विधानसभा चुनाव लड़ा। लेकिन सफलता नहीं मिली। हालांकि पूर्व मंत्री और पूर्व विधायक की हैसियत से राजनीति में वह सक्रिय हैं।
2019 में मेरठ लोकसभा और 2014 में मुरादाबाद लोकसभा से चुनाव लड़ चुके हैं। दो दशक से अधिक समय तक राजनीति में सक्रिय रहे हाजी याकूब अब विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। उनकी जगह उनके बेटे अब मेरठ दक्षिण सीट से बसपा से दावेदारी कर रहे हैं। सूत्रों की मानें तो बेटे को मजबूती चुनाव लड़ाने की खातिर ही हाजी याकूब ने चुनाव लड़ने से इंकार किया है। क्योंकि खुद चुनाव लड़ने की स्थिति में वें बेटे के चुनाव को अधिक समय नही दे सकते थे। वैसे, यह भी चर्चा है कि हाजी याकूब कुरैशी 2024 का लोकसभा का चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं।
taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021