यूपी में पैसंजर ट्रेन का इंजन पटरी से उतरा, कई ट्रेन प्रभावित

Update:2017-09-19 06:40 IST

सीतापुर: यूपी में ट्रेन फिर पटरी से उतर गयी । सोमवार को सीतापुर कचहरी हाल्ट के पास देर रात बालामऊ-बुड़वल पैसेंजर ट्रेन के इंजन के पहिए पटरी से उतर गए जिससे रेल ट्रैक कुछ समय के लिए बाधित हो गया।

यह भी पढ़ें...जानिए आखिर कैसी होगी आपकी बुलेट ट्रेन, कब पूरा होगा ये सपना?

हालांकि ट्रेन ट्रैक पर लगने जा रही थी और खाली थी। ट्रेन बुड़वल से सीतापुर सिटी स्टेशन जा रही थी। तभी इंजन डिरेल हो गया।

यह भी पढ़ें...Good News: ट्रेन में सफर के दौरान ID के रूप में m-Aadhaar भी होगा मान्य

इंजन के पहिये पटरी से नीचे उतरने से ट्रैक बाधित होने पर रक्सौल एक्सप्रेस समेत दो ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। मौके पर रेलवे अधिकारी और कर्मचारी सहायता के लिए पहुंच गए हैं। ट्रैक को खाली कराने का काम शुरू हो गया।

Tags:    

Similar News