खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई: बिना लाइसेंस वाले पतंजलि स्टोर पर लगवाया ताला

खाद्य सुरक्षा विभाग ने सेक्टर 110 में बिना लाइसेंस चल रहे पतंजलि मेगा स्टोर को बंद करा दिया है। गौतमबुद्ध नगर के डीएम ब्रजेश नारायण सिंह के निर्देश पर बिना लाइसेंस चल रहे और खाने की चीजों में मिलावट को रोकने के लिए ये कार्रवाई की जा रही है।

Update:2018-01-20 14:39 IST

नोयडा: खाद्य सुरक्षा विभाग ने सेक्टर 110 में बिना लाइसेंस चल रहे पतंजलि मेगा स्टोर को बंद करा दिया है। गौतमबुद्ध नगर के डीएम ब्रजेश नारायण सिंह के निर्देश पर बिना लाइसेंस चल रहे और खाने की चीजों में मिलावट को रोकने के लिए ये कार्रवाई की जा रही है।

इसी कड़ी में शनिवार 20 जनवरी को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के अधिकारियों ने सेक्टर 110 नोएडा में बिना लाइसेंस के चल रहे पतंजलि मेगा स्टोर को बंद करा दिया गया।

वहीं स्टोर से 2 सैंपल भी लिए गए हैं। जिसमें कोकोनट आयल एवं एनर्जी बार सम्मिलित हैं। अधिकारियों के अनुसार बिना लाइसेंस के स्टोर चलाने के कारण कार्रवाई की गई है ।

Similar News