लखनऊ में 67 साल पुराने मुहर्रम के जुलूस का बदल गया मार्ग, अब ये होगा रूट

Update:2017-09-27 13:58 IST
लखनऊ में 67 साल पुराने मुहर्रम के जुलूस का बदल गया मार्ग, अब ये होगा रूट

लखनऊ: मुहर्रम की आठवीं तारीख को उठने वाले जुलूस को लेकर पुलिस व प्रशासन के दबाव में मौलवी झुक गए। 67 साल पुराने जुलूस का मार्ग बदला गया। प्रशासन व उलेमा से बातचीत के बाद यह निर्णय लिया गया है। अब यह जुलूस ट्रामा सेंटर व लारी कार्डियोलाजी के सामने से नहीं गुजरेगा।

सहमति पत्र पर मौलाना हमीदुल हसन, मौलाना डॉ. कल्बे सादिक़, मौलाना कल्बे जवाद, मौलाना आग़ा रूही, मौलाना सैफ अब्बास नक़वी मौलाना सैय्यद फरीदुल हसन के अलावा अंजुमन के ज़िम्मेदारान ने दस्तख़त किए।

बदला मार्ग

अब यह जुलूस बड़ा इमामबाड़े के सामने से नीबू पार्क होता हुआ गुफरानमॉब इमामबाड़ा जाएगा। पिछले दिनों हाईकोर्ट ने सभी ऐसे जुलूसों का मार्ग बदलने का आदेश किया था। इसके तहत ऐसे मार्गों से जुलूस आदि का रास्ता बदलने के आदेश दिए थे जहां अस्पताल और इमरजेंसी सेवाएं बाधित होती हो। इसी मुद्दे पर शहर के मेडिकल कालेज के ट्रामा सेंटर और लॉरी कार्डियोलाजी के सामने से गुजरने वाले मुहर्रम की आठवीं के जुलूस के संबंध में प्रशासन व उलेमा के बीच वार्ता का दौर जारी था।

जुलूस दरिया वाली मस्जिद से बड़ा इमामबाड़ा से नीबूपार्क की तरफ मोड़ा जाएगा। यहां से जुलूस कमला नेहरू चौराहा होते हुए विक्टोरिया स्ट्रीट कल्बे आबिद प्लाजा के सामने से तरकारी मंडी होता हुआ गुफरानमाब इमामबाड़े में संपन्न होगा।

प्रशासन ने भी किए दस्तखत

सहमति पत्र पर पुलिस प्रशासन की तरफ से इंस्पेक्टर चौक उमेश श्रीवास्तव, एसओ वाज़ीरगंज पंकज सिंह, सीओ चौक दुर्गा प्रसाद तिवारी, एसीएम-2 चन्दन कुमार पटेल, सीओ एलआईयू राधे श्याम राय, एसपी सिटी पश्चिमी विकास चंद्र त्रिपाठी, एडीएम पश्चिमी संतोष कुमार वैश्य, एसएसपी दीपक कुमार और डीएम कौशल राज शर्मा ने दस्तख़त किए।

Similar News