संजीवनी हॉस्पिटल अमेठी: डॉक्टर की लापरवाही से मरीज की मौत, कार्रवाई की मांग

Update:2018-08-22 13:03 IST

अमेठी: डॉक्टर को भले ही लोग धरती का भगवान मानते हो, लेकिन इस पेशे में भी गिरावट का असर देखने को मिल रहा है। अमेठी जिले के एक प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टर की लापरवाही ने महिला मरीज की जान ले ली । यह घटना अमेठी कोतवाली क्षेत्र स्थित संजीवनी हॉस्पिटल की है। मृतका के परिजनों ने मंगलवार को तहसील दिवस में शिकायत कर अस्पताल प्रशासन के खिलाफ कार्यवाई की माँग की।

क्या है पूरा मामला

मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के धम्मौर रोड स्थित संजीवनी हास्पिटल का है जहाँ महिला शोभा तिवारी को पेट मे गांठ के आपरेशन करने के लिए संजीवनी हास्पिटल में 27 जुलाई को भर्ती कराया गया था जहां पर मौजूद डॉ एस के सोनी ने मरीज के परिजनों से कहा की तीन बोतल ब्लड की जरूरत है आप तीन बोतल ब्लड उपलब्ध कराइये डॉक्टर के कहने पर मरीज के पति संजय तिवारी ने संजय गांधी हास्पिटल मुंशीगंज से तीन बोतल ब्लड लाकर संजीवनी अस्पताल के डॉ एस के सोनी को दे दिया जिसके बाद डॉ साहब ने कहा एक बोतल और ब्लड चाहिए जिसके बाद उनको एक बोतल ब्लड दिया गया |

लेकिन उस दिन मरीज को ब्लड नही चढाया गया और ब्लड को फ्रिज में रख दिया गया वहीं मृतका के परिजनों का आरोप है की उस दिन ब्लड मरीज को नही चढाया गया बल्कि ब्लड को 5 दिन बाद यानि पांच अगस्त को वही ब्लड मरीज को चढाया गया जैसे ही मरीज को ब्लड चढाया गया जिससे मरीज की हालत खराब होने लगी तब डॉ ने मरीज को संजय गांधी हास्पिटल के लिए रेफर कर दिया जब मरीज को लेकर परिजन संजय गांधी हास्पिटल पहुंचे तो डाक्टरों ने मरीज को ट्रामा सेंटर ले जाने को बोला जब मरीज को ट्रामा सेंटर ले गए तो वहाँ मरीज के परिजनों को पता चला कि जो ब्लड मरीज को चढाया गया है वो ब्लड मरीज को रिएक्शन कर दिया है और इसकी वजह से महिला शोभा तिवारी की मौत हो गई।

क्या कहती है पुलिस

वहीं जब इस मामले के बारे में अपर पुलिस अधीक्षक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि तहसील दिवस में ये मामला संज्ञान में आया है और मामले को एमोआईसी को जाँच के लिए दे दिया गया है और जाँच के बाद जो रिपार्ट आएगी उसी आधार पर विधिक कार्यवाई की जाएगी।

क्या कहते हैं जांच अधिकारी

वहीं तहसील दिवस में मौजूद स्वास्थ्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी को जांच दिया गया उन्होंने बताया कि अभी तहसील दिवस में मुझे जांच मिला है कि संजीवनी हास्पिटल में गलत तरीके से ब्लड चढाने की वजह से एक महिला की मौत हो गई है जिनके सम्बन्ध में पत्र मिला है जिसमे चिकित्सक की टीम बना कर जाँच कराएंगे और जो भी रिपोर्ट आएगी उसको शासन तक भेज दिया जायेगा और जो कार्यवाई होगी वो शासन करेगी।

Tags:    

Similar News