गोरखपुर से नेपाल जा रही टैंकर क्या पलटी, लोगों में मची डीजल लूटने की होड़ , जमकर भरी बाल्टियां

शहर के कैंपियरगंज थाना क्षेत्र में एक अनोखा नज़ारा सामने आया। जहां कुछ ग्रामीण एक दुर्घटनाग्रस्त डीजल टैंकर से जमकर डीजल लूट रहे हैं। हम आपको बता दें कि वहाँ से चंद क़दमों की दूरी पर ही कैंपियरगंज थाना है। बावजूद इसके सभी लोग बेख़ौफ़ होकर डीज़ल लूट रहे हैं।

Update:2017-02-10 17:42 IST

गोरखपुर: शहर के कैंपियरगंज थाना क्षेत्र में एक अनोखा नज़ारा सामने आया। जहां कुछ ग्रामीण एक दुर्घटनाग्रस्त डीजल टैंकर से जमकर डीजल लूट रहे हैं। हम आपको बता दें कि वहाँ से चंद क़दमों की दूरी पर ही कैंपियरगंज थाना है। बावजूद इसके सभी लोग बेख़ौफ़ होकर डीज़ल लूट रहे हैं।

क्या है पूरा मामला

-एक डीजल टैंकर शुक्रवार सुबह गोरखपुर से नेपाल जा रहा था।

-इसी दौरान टैंकर कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के वन पार्क के पास पलट गया था।

-जैसे ही स्थानीय लोगों को इसका पता चला , वो फायदा उठाते हुये दुर्घटनाग्रस्त टैंकर से जमकर डीजल लूटने में जुट गए।

- हैरानी की बात ये है कि मात्र चंद कदमों की दूरी पर कैंपियरगंज थाना भी है। बावजूद इसके ग्रामीण धड़ल्ले से डीजल लूटते रहे।

-तस्वीरों में आप देख सकते हैं किस तरह ग्रामीण टैंकर से डीजल भरने में मशगूल हैं।

Similar News